उत्तराखंड

uttarakhand

काशीपुर के लॉकडाउन का दिखा व्यापक असर, बंद रहे सभी प्रतिष्ठान

By

Published : Jul 25, 2020, 10:30 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 12:39 PM IST

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 4 जिलों में सप्ताह के 2 दिन शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया था, जिसका असर शनिवार को काशीपुर में देखने को मिला है.

kashipur
काशीपुर के व्यापारियों ने किया सरकार के फैसने का सम्मान, बंद रखे बाजार

काशीपुर: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 4 जिलों में सप्ताह के 2 दिन शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया था, जिसका असर शनिवार को काशीपुर में देखने को मिला है, इस दौरान काशीपुर बाजार के सभी व्यापारियों ने बाजार बंद रखकर सरकार के इस फैसले का पालन करते दिखाई दिए.

काशीपुर के लॉकडाउन का दिखा व्यापक असर.

बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने के लिए प्रदेश के 4 जिलों में प्रत्येक शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया था. जिसके चलते काशीपुर में भी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखकर सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन में भागीदारी की है.

पढ़े-जनप्रतिनिधियों के विशेषाधिकार के बहाने कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना

वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अनलॉक-2 गाइडलाइन जारी की गई थी, उसमें स्पष्ट रूप से लिखा गया था कि 4 जिलों में सप्ताह के 2 दिन शनिवार और रविवार को बाजार बंदी का कार्य किया जाएगा. इसमें कुछ आवश्यक सेवा के लिए छूट दी गई थी, जैसे दूध, सब्जी, पेट्रोल पंप और स्वास्थ्य से संबंधित सेवाएं खुली रहेंगी. उन्होंने बताया कि आज व्यापार मंडल ने सरकार के फैसले का सम्मान करते हुए बाजार को पूरी तरह से बंद रखा है और जो दुकाने खुली थी उन दुकानों को पुलिस प्रशासन के द्वारा बंद कराया जा रहा है.

Last Updated : Jul 26, 2020, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details