काशीपुर: उप-जिलाधिकारी काशीपुर गौरव कुमार ने चावलों के कट्टों से भरे एक वाहन को पकड़ा है. चावल सरकारी गोदाम से चोरी-छिपे ले जाए जा रहे थे. वाहन से चावल के 24 कट्टे बरामद किए गए है. उप-जिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक को मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
उप-जिलाधिकारी कुमार के मुताबिक, मुरादाबाद रोड पर डिजाइन सेंटर के पास एक वाहन को रोका गया था. वाहन से 24 क्विंटल चावल बरामद किया गया है. आशंका जताई जा रही है ये चावल सरकारी गोदाम से चोरी-छिपे ले लाया जा रहा था.