उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा, कॉलेज की छत पर आत्मदाह करने पहुंचे छात्र - Radhe Hari Government PG College Students demand

काशीपुर के राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की. इस दौरान कुछ छात्र अपनी मांग पूरी नहीं होने पर आत्महाद करने के लिए कॉलेज की छत पर चढ़ गए. कॉलेज प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों का समझा-बुझाकर नीचे उतारा. इस दौरा छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग लेकर एक ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य को सौंपा.

छात्रसंघ चुनाव
छात्रसंघ चुनाव

By

Published : Dec 3, 2022, 7:32 PM IST

Updated : Dec 3, 2022, 9:28 PM IST

काशीपुर: बीते तीन सालों से राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Kashipur Radhe Hari Government PG ) में छात्रसंघ चुनाव (student union elections) नहीं कराए जाने से नाराज छात्रों ने विरोध किया. छात्रों ने इस साल कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव कराने सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित छात्र आत्मदाह करने की मंशा से पेट्रोल की बोतल लेकर महाविद्यालय की छत पर चढ़ गए. जिसके बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया.

सूचना पर पहुंची आईडी थाना पुलिस ने बमुश्किल छात्रों को समझा-बुझाकर नीचे उतारा. इसके बाद आक्रोशित छात्रों ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री के नाम एक ज्ञापन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को सौंपा. बता दें कि काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कोरोना काल के बाद से ही छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए हैं. छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर महाविद्यालय के छात्र प्रदर्शन करने के साथ ही कई बार महाविद्यालय को ज्ञापन भी दे चुके हैं, लेकिन छात्रों की मांग नहीं सुनी जा रही है.

छात्रसंघ चुनाव को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा

जिससे नाराज होकर अध्यक्ष पद के दावेदार, फैजुल रहमान, सचिव पद के दावेदार संजीव तिवारी, नूर मोहम्मद, शहजाद अंसारी, फैजान मलिक और आलोक पांडे आज पेट्रोल की बोतलें लेकर महाविद्यालय की ऑडिटोरियम की तीसरी मंजिल पर चढ़ गए और छात्र संघ चुनाव न होने पर आत्मदाह की धमकी देने लगे.
ये भी पढ़ें:डोईवाला: वन तस्कर लच्छीवाला रेंज से गिरफ्तार, वन विभाग को लंबे समय से थी तलाश

इसकी सूचना जैसे ही महाविद्यालय प्रशासन को लगी तो हड़कंप मच गया. आनन फानन में महाविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे. महाविद्यालय प्रशासन ने इसकी सूचना आईटीआई थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाया. जिसके बाद सभी छात्र बिल्डिंग से नीचे उतरे.

इस दौरान पुलिस ने छात्रों को चेतावनी दी कि यदि उनकी कोई मांग है तो वह शांति से अपना पक्ष रखें. यदि भविष्य इस तरह की कोई भी घटना छात्रों द्वारा की गई तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं, छात्रों के छत से नीचे उतरने पर पुलिस सहित महाविद्यालय प्रशासन ने चैन की सांस ली. वहीं आक्रोशित छात्रों ने महाविद्यालय में अनियमितताओ और जल्द चुनाव कराने को लेकर एक ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य को सौंपा.

Last Updated : Dec 3, 2022, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details