उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने को आगे आए काशीपुर के निजी अस्पताल - उत्तराखंड कोरोना वायरस अपडेट

देश इस वक्त कोरोना संकट से जुझ रहा है. देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं देश के कई हिस्सों में स्वंयसेवी संस्था, समाजसेवी, पुलिस और डॉक्टर्स अपने स्तर पर इस वक्त कोरोना वॉरियर्स के रूप में जंग लड़ रहे हैं. वहीं काशीपुर के कई निजी अस्पताल भी कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए आगे आए हैं.

kashipur
कोरोना से जंग की तैयारी

By

Published : Mar 29, 2020, 9:20 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 11:44 PM IST

काशीपुर:देश इस समय कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पूरी ताकत झोंके हुए है. प्रधानमंत्री द्वारा 14 अप्रैल तक लॉकडाउन के एलान के बाद स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट है. देश के साथ-साथ उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है तथा क्वॉरेंटाइन भी किया जा रहा है. काशीपुर में कोरोना से बचाव एवं कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए अब निजी अस्पताल भी सामने आए हैं.

आपको बता दें कि काशीपुर राजकीय चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित के लिए आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए हैं. वहीं राजकीय चिकित्सालय स्टॉफ द्वारा पूरी तैयारी की जा चुकी है. जिसको लेकर पूर्व में मॉकड्रिल भी की जा चुकी है.

अब स्वास्थ्य विभाग की मदद के लिए काशीपुर के निजी चिकित्सालयों ने भी हाथ बढ़ाये हैं. मुरादाबाद रोड स्थित नव्या हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. अर्चना चौहान ने बताया कि उन्होंने अपने हॉस्पिटल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया है. इसके साथ ही एक एंबुलेंस 24 घंटे आपात स्थिति के लिए तैनात किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हाथों को अच्छे तरीके से धोएं और किसी से भी हाथ न मिलाएं. अपनी स्वच्छता पर ध्यान दें.

कोरोना से लड़ेंगे निजी अस्पताल

ये भी पढ़े:लॉकडाउन में फंसी शिक्षिकाएं, ETV BHARAT के जरिए सरकार से मांगी मदद

श्री कृष्णा हॉस्पिटल के संचालक डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा कि सावधानी ही कोरोना से बचाव है. इसी के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए इमरजेंसी में पूरी तैयारी है. अगर कोई संक्रमित मरीज यहां आता है तो उसकी सीएमओ को जानकारी देने के साथ-साथ मरीज को आइसोलेट किया जाएगा.

Last Updated : Mar 29, 2020, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details