काशीपुर:देश इस समय कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पूरी ताकत झोंके हुए है. प्रधानमंत्री द्वारा 14 अप्रैल तक लॉकडाउन के एलान के बाद स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट है. देश के साथ-साथ उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है तथा क्वॉरेंटाइन भी किया जा रहा है. काशीपुर में कोरोना से बचाव एवं कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए अब निजी अस्पताल भी सामने आए हैं.
आपको बता दें कि काशीपुर राजकीय चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित के लिए आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए हैं. वहीं राजकीय चिकित्सालय स्टॉफ द्वारा पूरी तैयारी की जा चुकी है. जिसको लेकर पूर्व में मॉकड्रिल भी की जा चुकी है.
अब स्वास्थ्य विभाग की मदद के लिए काशीपुर के निजी चिकित्सालयों ने भी हाथ बढ़ाये हैं. मुरादाबाद रोड स्थित नव्या हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. अर्चना चौहान ने बताया कि उन्होंने अपने हॉस्पिटल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया है. इसके साथ ही एक एंबुलेंस 24 घंटे आपात स्थिति के लिए तैनात किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हाथों को अच्छे तरीके से धोएं और किसी से भी हाथ न मिलाएं. अपनी स्वच्छता पर ध्यान दें.
कोरोना से लड़ेंगे निजी अस्पताल ये भी पढ़े:लॉकडाउन में फंसी शिक्षिकाएं, ETV BHARAT के जरिए सरकार से मांगी मदद
श्री कृष्णा हॉस्पिटल के संचालक डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा कि सावधानी ही कोरोना से बचाव है. इसी के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए इमरजेंसी में पूरी तैयारी है. अगर कोई संक्रमित मरीज यहां आता है तो उसकी सीएमओ को जानकारी देने के साथ-साथ मरीज को आइसोलेट किया जाएगा.