उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नासिर हुसैन हत्याकांड: रिश्तेदारों पर अटकी पुलिस की शक की सुई - पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ की

नासिर हुसैन हत्याकांड में पुलिस अभी तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. हालांकि पुलिस अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. शक की सुई कुछ रिश्तेदारों के ऊपर अटकी हुई है.

नासिर हुसैन हत्याकांड
नासिर हुसैन हत्याकांड

By

Published : Apr 27, 2021, 3:29 PM IST

काशीपुर: लक्ष्मीपुर पट्टी इलाके में बीती 23 अप्रैल को हुई नासिर हुसैन की हत्या के मामले में पुलिस की शक की सुई रिश्तेदारों पर आकर अटक गई है. हालांकि अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. पुलिस की पूछताछ जारी है. पुलिस इस मामले में लगातार आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. वहीं कई लोगों से थाने में बुलाकर भी पूछताछ की गई. पुलिस ने दावा किया है कि वो जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर देगी.

बता दें कि बीती 23 अप्रैल को झोपड़ीनुमा कमरे में नासिर हुसैन की लाश फंदे से लटकी हुई मिली थी. प्रथम दृष्ट्या पुलिस भी इस मामले को आत्महत्या मान कर चल रही थी. लेकिन जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई तो उसमें कुछ और ही खुलासा हुआ. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार नासिर हुसैन ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसकी गला घोटकर हत्या की गई थी. वहीं नासिर के एक भाई ने भी हत्या की आशंका भी जताई थी. हालांकि उसने पुलिस के आगे किसी का नाम नहीं लिया था.

पढ़ें-टिहरी शिकार मामला: पुलिस ने बरामद की बंदूक, आरोपी प्रताप सिंह को भेजा जेल

इसके बाद से ही पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई थी. पुलिस अभी तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. वैसे पुलिस की शक की सुई नासिर के रिश्तेदारों पर अटकी हुई है. हालांकि अभी पुलिस इस मामले में कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कह रही है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अभी तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details