उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी डीलर के घर पुलिस का छापा, करोड़ी की प्रतिबंधित दवाइयां बरामद - प्रॉपर्टी डीलर के घर पुलिस का छापा

प्रॉपर्टी डीलर के घर से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां मिली हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Kashipur
कार्रवाई करती पुलिस

By

Published : Jan 13, 2020, 5:38 PM IST

काशीपुर: मुखबिर की सूचना पर काशीपुर पुलिस ने सोमवार को मानपुर रोड पर स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के घर पर छापा मारा. इस दौरान प्रॉपर्टी डीलर के घर से करोड़ों रुपए की प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई हैं. जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है. प्रॉपट्री डीलर ने पुलिस को बाताया कि दवाइयां उसके परिजन की है, जो दवा विक्रेता है.

करोड़ों रुपए की प्रतिबंधित दवाइयां जब्त.

प्रॉपट्री डीलर ने पुलिस का बताया कि उसने दवा विक्रेता को घर किराए पर दिया था. पुलिस इस मामले में जल्द ही प्रॉपर्टी डीलर और दवा विक्रेता से पूछताछ की बात कह रही है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रॉपर्टी डीलर गोपाल बिष्ट के घर प्रतिबंधित दवाई रखी हुई है. इस पर काशीपुर कोतवाल चंद्र मोहन सिंह, तहसीलदार विपिन चंद्र पंत और राजकीय चिकित्सालय के एक डॉक्टर के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस को घर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां मिली.

पढ़ें- बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में बिचौलिया गिरफ्तार, प्रति छात्र पांच हजार रुपए देने का हुआ था सौदा

कोतवाल सिंह ने तत्काल इसकी सूचना अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट और सीओ मनोज कुमार ठाकुर को दी. सूचना मिलते ही दोनों मौके पर पहुंचे. इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि पकड़ी गई दवाइयों की कीमत करोड़ों में है.

एएसपी राजेश भट्ट ने मुताबिक अभी मामले की जांच की जा रही है. साथ ही प्रॉपर्टी डीलर गोपाल बिष्ट और उसके परिजनों से भी पूछताछ की गई है. उन्होंने बताया कि दवा विक्रेता अग्रवाल ने उनका घर किराए पर लिया था, उसी ने ये दवा वहां रखी थी. पुलिस ने अग्रवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है. साथ ही उक्त माल को अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details