उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर पुलिस ने 2 कारों से बरामद किया 6 लाख से अधिक कैश, 2 युवक गिरफ्तार - 2 कारों से 6 लाख की अवैध नकदी बरामद

काशीपुर पुलिस ने 2 कारों से 6 लाख 10 हजार रुपये कैश बरामद किया है. पुलिस ने कैश के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक नकदी संबंधी कागज दिखाने में असमर्थ रहे.

kashipru cash recovered
नकदी बरामद

By

Published : Jan 28, 2022, 11:51 AM IST

काशीपुरः विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को होने जा रहे मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से कराने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने कमर कस ली है. इसके अलावा चुनाव को प्रभावित करने के मकसद से इधर उधर की जाने वाली शराब और नकदी पर पुलिस प्रशासन नजर बनाए हुए है. इसी के तहत उधमसिंह नगर के काशीपुर में आईटीआई थाना पुलिस ने दो युवकों से 6 लाख 10 हजार रुपये बरामद किये हैं. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान दोनों युवक रकम के बारे में उचित जानकारी नहीं दे सके.

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए उधमसिंह नगर एसएसपी बरिंदरजीत सिंह के आदेश पर काशीपुर एसपी चंद्रमोहन और सीओ वीर सिंह ने चेकिंग अभियान चला रखा है. वहीं, गुरुवार को आईटीआई पुलिस और एसएसटी की संयुक्त टीम ने पैगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत पीपल गांव पर चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UP 21 AW 9445 के चालक मोहम्मद आलम उस्मानी पुत्र मेहंदी हसन उस्मानी निवासी कांठ रोड, हरथला, थाना सिविल लाइन, मुरादाबाद से 3 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए.

ये भी पढ़ेंः रुड़की पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार से बरामद किए 3 लाख, नियमों के उल्लंघन पर कांग्रेस प्रत्याशी पर मुकदमा

इसके अलावा एक अन्य वाहन पिकअप संख्या UP 81 CT 5773 के चालक देवेंद्र सिंह चौहान पुत्र गणपत सिंह निवासी तेजपुर, थाना जावा, जिला अलीगढ़ से 2 लाख 60 हजार रुपये बरामद करते हुए दो अलग-अलग मामलों में कुल 6 लाख 10 हजार रुपये की नकदी प्राप्त की. मौके पर दोनों वाहनों के चालकों के पास बरामद नकदी ले जाने की अनुमति संबंधी कागज नहीं मिले. बरामद नकदी को जिला कोषागार रुद्रपुर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details