उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने 24 घंटे में किया लूट का खुलासा, पीड़ित के भाई समेत तीन गिरफ्तार

काशीपुर पुलिस ने लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक शख्स पीड़ित का चचेरा भाई है, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया है.

Kashipur police
पुलिस ने 24 घंटे में किया लूट का खुलासा

By

Published : Dec 8, 2020, 3:49 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 4:05 PM IST

काशीपुर: पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूट का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लूट के मामले में पुलिस ने पीड़ित के चचेरे भाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 60 हजार की नकदी और घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद कर लिया है. जबकि, एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस उसकी तलाश में लगी है.

बीते दिन रामपुर के थाना स्वार के ग्राम घोसीपुरा निवासी मुस्तकीम अपने चचेरे भाई जाहिद के साथ बाजपुर रोड स्थित मुथूट फाइनेंस में सोना गिरवी रख 1 लाख 59 हजार 760 रुपए लेकर वापस घर जा रहे थे. इसी दौरान चैती चौराहे के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने पैसे से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे. लूट की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुट गई थी.

पुलिस ने 24 घंटे में किया लूट का खुलासा.

ये भी पढ़ें:EVM छेड़छाड़ मामला: बीजेपी को बड़ी राहत, नवप्रभात को झटका

घटना का खुलासा करते हुए एएसपी राजेश भट्ट ने घटना का अनावरण करते हुए बताया कि अभियुक्तों की तलाश के लिए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश में जुटी हुई है. इसी दौरान कुंडेश्वरी तिराहे पर बाइक संख्या UK18 C 2239 पर सवार बाजपुर के पिपलिया निवासी मो. जाहिद को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

पुलिस ने आरोपी के पास से 60 हजार रुपए भी बरामद कर किए हैं. पुलिस पूछताछ में आरोपी जाहिद ने बताया कि मुस्तकीम उसका चचेरा भाई है तथा मुस्तकीम द्वारा सोना गिरवी रख पैसे लेने की बात उसे पता थी. जिस पर उसने अपने साथी अरमान और सूरज पाल, पारस शर्मा के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई.

Last Updated : Dec 8, 2020, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details