काशीपुर:डीआईजी कुमाऊं के निर्देश पर तीन जिलों की गठित संयुक्त 4 टीमों ने काशीपुर कोतवाली, कुंडा और आईटीआई थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कार्रवाई (Kashipur Police Action) की. इसी कड़ी में 170 शराबियों को हिरासत में लेकर चालान और चेतावनी देकर छोड़ा.
Operation Evening Storm: काशीपुर में पियक्कड़ों पर एक्शन, हिरासत में लिए गए 170 लोग - काशीपुर में पियक्कड़ों एक्शन
काशीपुर में डीआईजी कुमाऊं के निर्देश पर पुलिस अभियान चलाए (Police is campaigning against liquor) हुए है. इसी कड़ी में 170 शराबियों को हिरासत में लेकर चालान और चेतावनी देकर छोड़ा गया.
वहीं सीओ काशीपुर वंदना वर्मा ने बताया कि कुमाऊं डीआईजी नीलेश आनंद भरणे (Kumaon DIG Nilesh Anand Bharne) के निर्देश पर पर्वतीय और कुमाऊं के ऊधम सिंह नगर, अल्मोड़ा और चंपावत जिले की एक एंटी न्यूसेंस स्क्वायड नामक संयुक्त टीम बनाई गई है. टीम के द्वारा ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म (Operation Evening Storm) चलाया जा रहा है, जिसके तहत ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जो ठेली, फड़, रेहड़ी, फास्ट फूड पर लोगों को बैठा कर शराब परोसते हैं.
पढ़ें-हरिद्वार में पंजाब रोडवेज के कंडक्टर से पैसों का बैग छीनने के लिए हमला, ड्राइवर ने दिखाई बहादुरी
ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है. टीमों ने काशीपुर कोतवाली, कुंडा थाना और आईटीआई थाने के अलग अलग स्थानों से कुल 170 लोगों को हिरासत में लिया गया. बाद में सभी का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर भविष्य में पुनरावृत्ति न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया.