उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर काशीपुर पुलिस कसेगी नकेल, कटेगा ई-चालान - कटेगा ई-चालान

काशीपुर शहर में अब यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों का पुलिस ई-चालान करने जा रही है. वहीं आज कोतवाली में ई-चालान की 13 मशीने आई. जिसे सभी दरोगा को सुपुर्द कर दिया गया है.

kashipur
काशीपुर पुलिस

By

Published : Mar 15, 2020, 10:39 PM IST

काशीपुर:यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर काशीपुर पुलिस नकेल कसने जा रही है. यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले और बिना हेलमेट की सवारी करने वालों पर पुलिस ई-चालान करने की तैयारी में हैं. वहीं इसको लेकर ई-चालान मशीन काशीपुर कोतवाली द्वारा सभी थानों के उपनिरीक्षकों को दिया गया है.

अब आप हाईवे के अलावा मुख्य बाजार हो या कोई भी गली मोहल्ला बिना हेलमेट के घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं. यदि आप ऐसा करते हैं तो किसी भी गली के मोड़ पर या बाजार में आपका ई-चालान कट सकता है. इतना ही नहीं इस चालान का पैसा तुरंत आपके खाते से पेमेंट भी हो जायेगा. ई-चालान के लिए पुलिस विभाग के पास कुल 13 मशीने आई थी, जिसमें से एक मशीन को वापस कर दिया गया है.

कटेगा ई-चालान

ये भी पढ़े:थराली: थानाध्यक्ष ने लगाई चौपाल, ग्रामीणों को किया गया जागरूक

पुलिस ने हेलमेट पहनने के नियम को सख्ती से लागू करने के लिये अब नया कदम उठाते हुए ई-चालान के लिए चौकी, थाना व कोतवाली में तैनात हर उपनिरीक्षक को एक ई-चालान मशीन दी है. आज कोतवाली में सभी दरोगाओं को मशीन सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं कोतवाली में मौजूद कुछ दरोगाओं ने कोतवाली गेट के सामने बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों का ई-चालान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details