काशीपुर:उधमसिंह नगर के काशीपुर के प्रतिष्ठित मॉल में संचालित फूड कैफे में युवक एवं युवतियों द्वारा अनैतिक कार्य किए जाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 3 युवतियों समेत 6 लोगों को हिरासत में ले लिया. वहीं, पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की. इसके बाद पुलिस ने सभी का पुलिस एक्ट में चालान किया और हिदायत देकर छोड़ दिया. साथ ही संचालित कैफे स्वामी के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी है.
काशीपुरः पुलिस ने कैफे में अनैतिक कार्य करते 3 युवतियों समेत 6 लोगों को पकड़ा - मॉल के कैफे में सेक्स रैकेट
काशीपुर पुलिस ने इलाके के एक मॉल में संचालित कैफे में छापा मारकर अनैतिक कार्य कर रहे युवक युवतियों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने सभी का पुलिस एक्ट में चालान किया और अभिभावकों को डांट फटकार लगाकर उनके सुपुर्द किया.
मामले के तहत, रविवार को काशीपुर के प्रतिष्ठित मॉल में संचालित कैफे की आड़ में अनैतिक कार्य किए जाने की पुलिस को सूचना मिली. पुलिस ने छापा मारकर अनैतिक कार्य कर रहे 3 युवतियों समेत 7 लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस ने सभी का पुलिस एक्ट में चालान काटा और हिदायत देकर छोड़ दिया. लेकिन इसके बाद बुधवार को एक बार फिर पुलिस ने कैफे में छापा मारा और तीन युवतिया समेत 6 लोगों को अनैतिक कार्य में पकड़ा है.
ये भी पढ़ेंः 15 साल की लड़की से रेप, 6 महीने की गर्भवती होने पर खुला राज, पड़ोस में रहने वाला नाबालिग निकला आरोपी
पुलिस ने सभी युवक युवतियों के अभिभावकों को थाने में बुलाया और डांट फटकार लगाई. पुलिस ने सभी का पुलिस एक्ट में चालान कर सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया है. वहीं, पुलिस कैफे संचालक हैदर अली के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाए जाने की तैयारी कर रही है. साथ ही पुलिस ने अभिभावकों से अपने बच्चों पर सख्त नजर रखने की अपील की है.