काशीपुर: एक युवती ने मुख्य आरोपी जगदीश समेत 4 लोगों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल पिथौरागढ़ की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि हरिद्वार स्थित फूड पार्क का ठेकेदार जगदीश प्रजापति ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. इतना ही नहीं बीते 12 अप्रैल को आरोपी ने अपने भाई और दो भतीजों के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. साथ ही गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी. बता दें कि आरोपी काशीपुर के रहने वाला है.
पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ धारा 376(डी), 334, 506 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं दूसरी तरफ आरोपी जगदीश ने भी युवती पर प्रेमी के साथ मिलकर अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में दिखा पुलिस का मानवीय चेहरा, श्रद्धालुओं की सेवा में दिन-रात जुटें जवान
वहीं, काशीपुर में कटोराताल पुलिस चौकी क्षेत्र के बड़े गुरूद्वारे के पीछे पकौड़ी विक्रेता विनीत से कुछ लोगों ने पकोड़े बनाने पर देरी होने पर पहले उसके कमर में तमंचा सटाया और फिर गर्म तेल में डुबी करछी से मारपीट की. साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गये. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
बता दें कि घटना 12 अप्रैल की रात विनीत की दुकान पर आई 20 कार से भगवान सिंह खालसा और देवेंद्र लावा अपने दो साथियों के साथ पहुंचा और पकौड़ी बनाने को कहा. जब विनीत ने उन लोगों को थोड़ा रूकने को कहा तो वह भड़क गये. जिसके बाद भगवान सिंह ने उसकी पीठ पर बंदूक सटा दी और जान से मारने की धमकी दी.
वहीं, देवेंद्र लावा ने गर्म तेल में डुबी करछी से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठा होने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गये. पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी के खिलाफ धारा 323, 504, 506 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.