उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दहेज उत्पीड़न के 4 अलग-अलग मामलों में 19 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Kashipur dowry harassment case

काशीपुर में भी दहेज लोभियों की कोई कमी नहीं है, क्षेत्र में 4 अलग अलग मामलों में 19 दहेज लोभियों के खिलाफ तहरीर दी गई है. जिसके आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज करजांच में जुट गई है.

4 अलग-अलग मामलों में 19 के खिलाफ मुकदमा
4 अलग-अलग मामलों में 19 के खिलाफ मुकदमा

By

Published : Mar 6, 2021, 4:00 PM IST

काशीपुर: आधुनिकता के इस दौर में भी सदियों से चली आ रही कुरीति खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में विवाहिता को दहेज लोभियों की प्रताड़ना सहने को मजबूर है. वहीं, काशीपुर में भी दहेज लोभियों की कोई कमी नहीं है, क्षेत्र में एक नहीं, दो नहीं बल्कि 19 दहेज लोभियों के खिलाफ तहरीर दी गई है. जिसके आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

कुंडेश्वरी के आदर्श नगर फेस-1 निवासी किरन पुत्री स्व. गोपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह कोटद्वार के शिवनगर पट्टी सुखरों निवासी जय देव सिंह रावत पुत्र रमेश सिंह रावत के साथ हुआ था. शादी के बाद से ही ससुराली उससे मायके से दहेज में मोटर साइकिल लाने की मांग करने लगे, जब उसके द्वारा असहमति जताई गई तो ससुरालियों ने उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति जयदेव सिंह रावत, ससुर रमेश सिंह रावत, सास, देवर विकास और ननद बबीता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

वहीं, दूसरे मामले में कुंडेश्वरी की हिमालयन कॉलोनी निवासी पूजा रावत ने पुलिस को तहरीर में बताया कि शादी के बाद से ही ससुराली बिना किसी बात के उसके साथ आए दिन मारपीट और मानसिक उत्पीड़न करते हैं. पुलिस ने मामले में आरोपी पति तुलसी सिंह उर्फ कुलदीप सिंह, ससुर आलम सिंह, सास गोविंद देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें:टूरिस्ट पैलेस के रूप में विकसित होगा बधाणीताल, त्रियुगीनारायण मंदिर से जुड़ी है मान्यता

तीसरा मामला, कटरामालियान मोहल्ला का है. जहां रहने वाली गीता शर्मा पुत्री राधेमोहन शर्मा ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उसका विवाह नई दिल्ली के कैलाश नगर निवासी इंद्र सिंह पुत्र जितेन्द्र कुमार शर्मा के साथ हुआ था. शादी में मिले दहेज से ससुराली खुश नहीं थे. शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुरालियों ने उस पर मायके से फाॅरच्यूनर कार और दस लाख रूपये लाने की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट और गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी. मामले में पुलिस ने पति इंद्र सिंह, ससुर जितेन्द्र कुमार शर्मा, सास मिथलेश शर्मा, ननद नेहा कौशिक, ननदोई अनुज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

वहीं, गदरपुर की वार्ड नं. 3 कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामनगर निवासी रत्नी देवी ने पति अमित कुमार समेत राधेश्याम, मिथलेश देवी, नीरज कुमार, रचना देवी व सुमित कुमार पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपी दी है. पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. रत्नी देवी के ससुराल वाले जनपद बिजनौर के रेहड़ निवासी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details