काशीपुर: आधुनिकता के इस दौर में भी सदियों से चली आ रही कुरीति खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में विवाहिता को दहेज लोभियों की प्रताड़ना सहने को मजबूर है. वहीं, काशीपुर में भी दहेज लोभियों की कोई कमी नहीं है, क्षेत्र में एक नहीं, दो नहीं बल्कि 19 दहेज लोभियों के खिलाफ तहरीर दी गई है. जिसके आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
कुंडेश्वरी के आदर्श नगर फेस-1 निवासी किरन पुत्री स्व. गोपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह कोटद्वार के शिवनगर पट्टी सुखरों निवासी जय देव सिंह रावत पुत्र रमेश सिंह रावत के साथ हुआ था. शादी के बाद से ही ससुराली उससे मायके से दहेज में मोटर साइकिल लाने की मांग करने लगे, जब उसके द्वारा असहमति जताई गई तो ससुरालियों ने उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति जयदेव सिंह रावत, ससुर रमेश सिंह रावत, सास, देवर विकास और ननद बबीता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
वहीं, दूसरे मामले में कुंडेश्वरी की हिमालयन कॉलोनी निवासी पूजा रावत ने पुलिस को तहरीर में बताया कि शादी के बाद से ही ससुराली बिना किसी बात के उसके साथ आए दिन मारपीट और मानसिक उत्पीड़न करते हैं. पुलिस ने मामले में आरोपी पति तुलसी सिंह उर्फ कुलदीप सिंह, ससुर आलम सिंह, सास गोविंद देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.