काशीपुर: एटीएम मशीन में हेराफेरी (ATM machine rigging) कर लोगों के खाते से रुपए निकालने वाले अंतरराज्यीय ठग गिरोह का काशीपुर पुलिस ने भंडाफोड़ किया (Thug gang busted by Kashipur police). मामले में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. सभी आरोपी यूपी के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से स्वैप मशीन, पेटीएम मशीन, फेवीक्विक का पैकेट और एक काले रंग की एक्सयूवी कार के साथ-साथ 46 हजार 300 रुपए बरामद किए हैं. इनके खिलाफ गाजियाबाद और कोटद्वार में भी मुकदमे दर्ज हैं. इनका एक साथी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने काशीपुर कोतवाली में मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि बीते दिनों रेलवे कॉलोनी निवासी राजेश और काजीबाग मोहल्ला निवासी अंकित ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उसके एटीएम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने ₹21000 और ₹75000 अलग-अलग बैंकों से निकाल लिए. जिसके बाद एसएसपी ने टीम गठन करने और संदिग्धों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए.
मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम बैंकों के इर्द-गिर्द घूमने लगी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक काले रंग की बिना नंबर की कार घूम रही है. पुलिस ने जैसे ही काले रंग की कार को देखा तो उसे रोककर, उसमें सवार 3 लोगों को धर दबोचा. पूछताछ में तीनों ने अपना नाम रोहित कुमार, निवासी गौतम बुद्धनगर, नाजिम, निवासी शाहबाजपुर भवानीपुर, थाना संभल और मनीष कुमार बताया. साथ ही बताया कि एक साथी चंद्रशेखर, निवासी छजारसी कॉलोनी, गौतम बुद्धनगर अभी फरार है.
ये भी पढ़ें:सालों से लंबित डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षकों की मांग, औपबंधिक शिक्षामित्रों के समान दिया जाए वेतन
एसएसपी ने कहा ये आरोपी ग्राहक के एटीएम में आने से पहले ही एटीएम कार्ड लगाने वाले जगह पर फेवीक्विक लगा देते हैं. जिससे कस्टमर का एटीएम फंस जाता है और यह लोग उसको बेवकूफ बनाकर उसका पिन नंबर पूछ लेते हैं. कस्टमर के जाने के बाद प्लास की सहायता से एटीएम निकालकर बाद में दोबारा एटीएम डालकर उनका पैसा निकाल लेते हैं.
अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से स्वैप मशीन, पेटीएम मशीन, 1 प्लास, फेवीक्विक का पैकेट और एक काले रंग की एक्सयूवी कार बरामद किया है. साथ ही इन आरोपियों के पास से 46 हजार 300 रुपए बरामद हुआ है. मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 10 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है. वहीं, एसएसपी ने आम लोगों से अपना एटीएम पिन नंबर किसी को न देने और संदिग्ध व्यक्तियों के विषय में पुलिस को सूचित करने की अपील की है.