काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र में तस्करी कर वाहन से लाखों रुपये की खैर की लकड़ी के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस दौरान तस्कर का एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई खैर की लकड़ी की कीमत डेढ़ लाख रुपए है.
कुंडा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मालधन क्षेत्र से महिंद्रा पिकअप वाहन से खैर की लकड़ी को लेकर तस्कर कहीं जाने की फिराक में हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और इलाके में घेराबंदी कर चेकिंग करने लगी.