उत्तराखंड

uttarakhand

काशीपुर: खैर की लकड़ी के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 5, 2021, 7:11 PM IST

काशीपुर पुलिस ने खैर की लकड़ी के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस दौरान तस्कर का एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.

Kashipur Police arrests smuggler
खैर की लकड़ी के साथ तस्कर गिरफ्तार

काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र में तस्करी कर वाहन से लाखों रुपये की खैर की लकड़ी के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस दौरान तस्कर का एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई खैर की लकड़ी की कीमत डेढ़ लाख रुपए है.

खैर की लकड़ी के साथ तस्कर गिरफ्तार.

कुंडा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मालधन क्षेत्र से महिंद्रा पिकअप वाहन से खैर की लकड़ी को लेकर तस्कर कहीं जाने की फिराक में हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और इलाके में घेराबंदी कर चेकिंग करने लगी.

ये भी पढ़ें:देहरादून में 173 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी साइंस सिटी, केंद्र और राज्य के बीच MoU

इसी दौरान मालधन की ओर से आ रहे पिकअप वाहन को पुलिस ने रोका. तलाशी के दौरान पुलिस को गाड़ी से खैर की लकड़ी के 22 टुकड़े बरामद हुए हैं. पकड़े गए तस्कर का नाम विक्की पुत्र लालूमल निवासी मूंढ़ापांडे जिला मुरादाबाद का रहने वाला है. इसके साथ ही पुलिस आरोपी के फरार साथी की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details