उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंडा पुलिस ने शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद - काशीपुर लेटेस्ट न्यूज

काशीपुर की थाना कुंडा पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. यह तीनों पहले भी कई बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. वहीं, चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई 5 बाइक भी बरामद की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 10, 2022, 5:33 PM IST

काशीपुर: कुंडा थाना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. तीनों अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई 5 बाइक भी बरामद की है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.

इस मामले का खुलासा करते हुए काशीपुर के एसपी चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस टीम मुरादाबाद रोड स्थित हरियावाला चौराहे पर चेकिंग कर रही थी, तभी काशीपुर मंडी चौकी की तरफ से एक बाइक संख्या UK04 P 8456 से पर बैठकर आ रहे तीन लोगों को रोका गया. जब इनसे पूछताछ की गई तो यह बाइक के कागजात नहीं दिखा पाए. जिसके बाद तीनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा उक्त बाइक कुछ दिन पूर्व मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल से चोरी की गई थी.

पढ़ें-कोटद्वार में मिला सांपों का 'राजकुमार', 12 फीट लंबे कोबरा को पकड़ने में छूटे पसीने

वहीं, पकड़े गए तीनों अभियुक्तों ने अपने नाम अरुण कुमार(निवासी रामू वाला गणेश थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद),योगराज (निवासी ग्राम रामा कॉलोनी गढ़ीनेगी) और रवि कुमार(निवासी दुलीचंद पुर थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर) बताया. साथ ही इन लोगों ने पूर्व में अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी की घटनाओं को भी कबूल किया. जिसके बाद इनकी निशानदेही पर चोरी की 4 और मोटरसाइकिल बरामद की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details