काशीपुर: कुंडा थाना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. तीनों अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई 5 बाइक भी बरामद की है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.
इस मामले का खुलासा करते हुए काशीपुर के एसपी चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस टीम मुरादाबाद रोड स्थित हरियावाला चौराहे पर चेकिंग कर रही थी, तभी काशीपुर मंडी चौकी की तरफ से एक बाइक संख्या UK04 P 8456 से पर बैठकर आ रहे तीन लोगों को रोका गया. जब इनसे पूछताछ की गई तो यह बाइक के कागजात नहीं दिखा पाए. जिसके बाद तीनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा उक्त बाइक कुछ दिन पूर्व मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल से चोरी की गई थी.