उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेहरवीं में आए युवकों ने नर्सिंग छात्रा का किया अपहरण, फिर शराब पीकर किया गैंगरेप - Bike riding youths abducted nursing student

काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में जेएनएम की छात्रा से दुष्कर्म (JNM girl student raped) का मामला सामने आया है. यहां जेएनएम की छात्रा को दो युवकों ने अगवाकर (JNM student kidnapped in Kunda police station area) उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों आरोपी बिजनौर के रहने वाले हैं.

rape
rape

By

Published : Dec 2, 2022, 4:15 PM IST

Updated : Dec 2, 2022, 4:58 PM IST

काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र में नर्सिंग की छात्रा को अगवाकर सामूहिक दुष्कर्म (Gang rape by kidnapping nursing student) करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो युवकों ने नर्सिंग की छात्रा का अगवा (Bike riding youths abducted nursing student) किया. जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी युवक पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के अफजलगढ़ के रहने वाले हैं, जो घटना वाले दिन अपने किसी रिश्तेदार के यहां तेरहवीं में आये थे.

दरअसल, कुंडा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को तहरीर दी. जिसमें बताया वह पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा स्थित एक कालेज से जेएनएम कोर्स कर रही है. वह अंतिम वर्ष की छात्रा है. साथ ही वर्तमान में वह काशीपुर के एक निजी अस्पताल में प्रैक्टिस कर रही है. बीती 29 नवंबर की सुबह करीब 7.30 अस्पताल काशीपुर गयी थी. शाम को करीब 5.30 बजे अस्पताल से छुट्टी हुई तो वह रामनगर रोड से बैलजुडी को आने वाली सड़क पर पहुंची. अंधेरा होने के कारण उसने अपने जान पहचान के दोस्त शिवम पुत्र सोनाराम निवासी भरतपुर को बुलाया.

तेहरवीं में आए युवकों ने नर्सिंग छात्रा का किया अपहरण
पढ़ें- लक्सर नगर पालिका के खिलाफ सभासदों का धरना, भ्रष्टाचार के आरोप में कर्मचारियों को बनाया बंधक

वहां से वह शिवम के साथ उसकी मोटरसाईकिल पर घर की ओर आ रही थी. बगवाड़ा से आगे पहुंचे तो एक अन्य मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने उन्हें रोक लिया. आरोप है कि दोनों युवकों ने जबरदस्ती शिवम की मोटरसाइकिल से उसे उतारकर अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया. शिवम को डरा धमका कर उसकी बाइक में लॉक लगाकर वहीं छुड़वा दी. इसके बाद दोनों युवक उसे भरतपुर, कुण्डा, हरियावाला होते हुये अन्दर नहर के रास्ते से जसपुर के रास्ते में ले गये. जहां गन्ने के खेत में उसके साथ दुष्कर्म किया गया.
पढ़ें-IMA POP: 69 ACC कैडेट्स को मिली ग्रेजुएट की उपाधि, POP में जनरल मनोज पांडे होंगे चीफ गेस्ट

पीड़िता की तहरीर के मुताबिक बोलचाल में दोनों एक दूसरे को गुरविंदर गुरी व विक्की नाम से संबोधित कर रहे थे. इसके बाद दोनों युवक उसे जसपुर से आगे सुनसान जगह पर खेतों में ले गये. वहां पर पहले दोनों युवकों ने शराब पी. शराब पीने के बाद गुरविंदर ने फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने तहरीर में बताया कि उसे रात भर वहीं रखा गया. सुबह होने से पहले भी गुरविंदर गुरी ने उसके साथ फिर दुष्कर्म किया. इसके बाद सुबह दोनों युवक उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर जसपुर बस अड्डे के पास छोड़कर चले गये.
पढ़ें-किसानों की आय को दोगुना करने का प्रयास, सरकार ने किया पोल्ट्री वैली योजना का शुभारंभ

पीड़िता ने बताया उसने आरोपियों की मोटरसाइकिल का नंबर देख लिया था. उनकी मोटरसाइकिल का नंबर यूके-18-डी-4132 है. वह दोनों युवकों को सामने आने पर पहचान सकती है. सुबह उसे छोड़ते वक्त दोनों ने धमकी दी कि अगर घटना के बारे में किसी को भी बताया तो वे उसे जान से मार देंगे. इसके बाद वह जसपुर बस अड्डे से कुंडा चौराहे पर पहुंची. जिसके बाद शिवम को फोन किया. घर पहुंच कर परिजनों को अपनी सारी बात बतायी.
पढ़ें-शिक्षा के खराब परफॉर्मेंस पर भड़के धन सिंह रावत, अधिकारियों की लगाई क्लास

पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. काशीपुर के एसपी सिटी अभय सिंह ने बताया पीड़िता के द्वारा बताई गई घटना का तथ्यात्मक तथा सभी प्रकार से अवलोकन करने के बाद घटना सत्य पाई गई. जिसमें पुलिस ने दोनों युवकों गुरविंदर गुरि और जसवंत 'विक्की' को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों आरोपी पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के अफजलगढ़ के रहने वाले हैं, जो घटना वाले दिन अपने किसी रिश्तेदार के यहां तेरहवीं में आये थे.

Last Updated : Dec 2, 2022, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details