उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Thug arrested: काशीपुर पुलिस ने दो शातिर भाइयों को पकड़ा, उड़ाए थे बुजुर्ग महिला के 41 हजार - काशीपुर लेटेस्ट न्यूज

उधमसिंह नगर के काशीपुर में पुलिस ने दो शातिर ठग भाइयों को गिरफ्तार किया है. दोनों हाथों की सफाई से लोगों का पैसा चुराया करते थे. हाल ही उन्होंने बैंक से पैसे निकालने गई बुजुर्ग महिला को अपना शिकार बनाया था, जिससे उन्होंने करीब 41 हजार रुपए की ठगी की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 1, 2023, 8:15 PM IST

काशीपुर: आईटीआई थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला से बैंक में ठगी कर 41,500 रुपये उड़ाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस को नगदी और तमंचा और वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद हुई है. एसपी काशीपुर और आरटीओ काशीपुर ने संयुक्त रूप से आईटीआई थाने में पूरे मामले का खुलासा किया.

पुलिस ने बताया कि बीती 27 फरवरी को नैनीताल जिले की मुक्केश्वर थाना क्षेत्र की रहने वाली तेन्जिंग डोलकर ने काशीपुर के आईटीआई थाने में तहरीर दी थी. उन्होंने पुलिस को बताया था कि बीती 27 फरवरी वो चैती चौराहा के पास स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया से रुपए निकालने गई थी.
पढ़ें-Rudrapur News: मॉल में नीली बत्ती कार और हथियार से दिखा रहे थे रौब, रंगबाजी करते पुलिस के हत्थे चढ़े 15 लोग

आरोप है कि जब वो बैंक में ही नोटों की गड्डियां गिनने लगी तो पास खड़े दो अज्ञात लोगों ने नोटों की सीरीज देखने के बहाने उनसे 41500 रुपए की ठगी कर ली. पुलिस ने तेन्जिंग की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 28 फरवरी को मुस्तफा और जहीर अब्बास को काशीपुर से ही गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी निवासी महाराष्ट्र के ठाणे के रहने वाले हैं.

आरोपी मुस्तफा के पास से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और 47500 रुपए बरामद हुए हैं. वहीं, आरोपी अब्बास उपरोक्त के कब्जे से 12 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस एवं 46 हजार रुपए बरामद हुए हैं. पूछताछ में दोनों बताया कि वो मौसेरे भाई हैं.

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वो नग-पत्थर का काम करते हैं और चलते फिरते चोरी करते हैं. बीती 22 फरवरी को वो अपने घर महाराष्ट्र से चले थे और 24 फरवरी को नैनीताल पहुंचे थे. नैनीताल में वो दो दिन रूके. इसके बाद उनके पैसे खत्म हो गए. उन दोनों के पास कुछ रुपये थे, जिन्हें लेकर वह एसबीआई बाजपुर गये.
पढ़ें-Haridwar Crime: सतपाल महाराज के आश्रम स्थित एटीएम से चोरी का प्रयास, मुकदमा दर्ज

पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन दोनों को हाथ की सफाई आती है, जिससे वह बैंक में लोगों के पैसों को अपने हाथ में लेकर हाथ की सफाई से उनके कुछ पैसे चोरी कर लेते हैं, जिसका उनको पता नहीं चलता. जब तक पैसे चोरी होने का पता चलता है तब तक वह बैंक से बाहर चले जाते हैं.

उन्होंने बताया कि उन्हें बाजपुर बैंक में एक बुजुर्ग व्यक्ति मिला था, जिसके पास 500-500 रुपये के नोटों की 2 गड्डियां थीं, उन दोनों ने नोटों के सीरियल नंबर चेक करने के बहाने बुजुर्ग से रुपये लेकर हाथ की सफाई से उसके 77,000 रुपये चोरी कर लिये. इसके बाद दोनों मोटर साइकिल से काशीपुर आ गये.

पुलिस के अनुसार यहां रामनगर रोड स्थित काशीपुर एसबीआई बैंक में उन दोनों को एक महिला मिली, जिसके पास 500-500 रुपये की 2 गड्डियां थीं. मुस्तफा ने उसे बोला कि आपके पास जो नोट हैं, उसमें कुछ नोट नकली हैं और दोनों गड्डियां अपने हाथ में ले ली. इसी तरह दोनों ने 41,500 रुपये चोरी कर लिये. इस वारदात को बाद दोनों आरोपी बाइक से मुरादाबाद चले गए.

रात को वहीं रुकने के बाद बुधवार को फिर दोनों लालच में काशीपुर में घटना को अंजाम देने आये थे. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. एसपी अभय सिंह ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं और उनके खिलाफ विभन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details