उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Thief Arrested: 100 सीटीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद हाथ आए दो चोर, चोरी का माल भी बरामद - काशीपुर लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के काशीपुर शहर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी का माल बरामद हुआ है.

ो

By

Published : Feb 1, 2023, 9:16 PM IST

काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने क्षेत्र में चोरी की खुलासा किया. आरोपियों के कब्जे से पुलिस को लाखों की नकदी और जेवरात समेत चोरी का काफी माल बरामद हुआ है.

काशीपुर एसपी अभय सिंह ने एक फरवरी को काशीपुर कोतवाली में मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें हो रही थी. इन चोरियों के खुलास के लिए पुलिस की टीम गठित की गई. इस टीम ने अपना मुखबिर तंत्र संक्रिय किया और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगालनी शुरू की.
पढ़ें-Action Against Gangster: हरिद्वार में अपराधियों की टूटेगी कमर, 9 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त

पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद उन्हें चोरी के बारे में कुछ सुराग हाथ लगे. इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों का नाम नदीम और जावेद खान है. आरोपियों के कब्जे के पुलिस को मारी में चोरी का माल बरामद हुआ है.

काशीपुर एसपी अभय सिंह ने बताया कि दोनों चोरों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इसके साथ ही अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि उनके साथ कोई और तो इस काम में नहीं जुड़ा हुआ है. वहीं, अन्य चोरियों के खुलासे का भी प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details