उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, एक दर्जन बाइकों के साथ तीन गिरफ्तार - 3 bike thieves arrested in Kashipur

काशीपुर पुलिस ने चोरी की एक दर्जन बाइकों के साथ तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों आरोपी पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्रों की बाइकें चुराते थे.

Etv Bharat
काशीपुर पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Apr 3, 2023, 4:58 PM IST

Updated : Apr 3, 2023, 5:14 PM IST

काशीपुर पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश

काशीपुर: पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने चोरी की एक दर्जन बाइकों के साथ तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दो आरोपी पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के हैं, जबकि तीसरा आरोपी उधम सिंह नगर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

बता दें काशीपुर और आसपास के क्षेत्रों में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. जिसको लेकर पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी के आदेश पर एसपी काशीपुर अभय सिंह तथा सीओ काशीपुर वंदना वर्मा के दिशा निर्देश पर काशीपुर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में चोरियों के खुलासे के संबंध में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने बाइक चोरियों के घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले. साथ ही मुखबिरों को अलर्ट किया.

पढ़ें-सीएम धामी बोले- बारिश का चारधाम यात्रा पर नहीं पड़ेगा असर, किसानों को हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश

बीती शाम कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी नवीन बुधनी और उनकी टीम रात में मानपुर चौराहे से आगे मानव बिहार की तरह कच्चे रास्ते पर जा रहे मोटरसाइकिल सवारों की संदिग्ध परिस्थितियों में देखा. जिसके बाद उनका पीछा कर उन्हें दबोचा गया. इस दौरान पुलिस को उनके कब्जे से झाड़ियों में छुपाई गई चोरी की कुल 12 बाइकें बरामद की. पूरे मामले का आज एसपी काशीपुर कार्यालय में जिले के पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी ने खुलासा किया.

इस दौरान उन्होंने बताया 12 बाइकों में एक बाइक अमरोहा उत्तर प्रदेश से चुराई गई है. बाकी बची बाइकों को वेरीफाई किया जा रहा है. पकड़े गए दो आरोपी पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के हैं, जबकि तीसरा आरोपी उधम सिंह नगर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी से मिले सीएम पुष्कर धामी, जोशीमठ के लिए मांगा आर्थिक पैकेज

आरोपियों ने पूछताछ में बताया वह पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्रों की बाइकें चुराते हैं. वह लोग रेकी करने के बाद मोटरसाइकिल चोरी कर लेते थे. उसकी पहचान छुपाने के लिए उसकी नंबर प्लेट तोड़ देते थे. उनके द्वारा यह गाड़ियां चोरी कर झाड़ियों में छुपाई गई थी. उन्हें आज रात बाहर भेजने की योजना थी. पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम विकास कुमार, गौरव कुमार, प्रमोद कुमार बताया है.

Last Updated : Apr 3, 2023, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details