उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में इनामी महिला स्मैक तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

काशीपुर पुलिस ने ₹15 हजार की इनामी स्मैक तस्कर रेशमा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले का खुलासा काशीपुर की सीओ वंदना वर्मा ने किया. बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ काशीपुर, चंपावत और नैनीताल में कई मुकदमें दर्ज है और वह लंबे समय से फरार चल रही थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 29, 2022, 9:14 PM IST

काशीपुर:एसएसपी मंजूनाथ टीसी (SSP Manjunath TC) के निर्देश पर पुलिस वांछित और इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी में जुटी है. इसी क्रम में काशीपुर पुलिस (Kashipur Police) ने ₹15,000 के इनामी स्मैक तस्कर रेशमा (prize smack smuggler Reshma)पत्नी अजहर, निवासी पुष्प विहार कॉलोनी, थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले का खुलासा काशीपुर सीओ वंदना वर्मा ने किया है.

बता दें कि उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जनपद पुलिस को इनामी और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी (Arrest of wanted accused) के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. जिसको लेकर पुलिस लगातार इनामी और वांटेड आरोपियों को गिरफ्तारी कर रही है. इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी काशीपुर के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूड़ी ने पुलिस टीमों का गठन किया.

इस दौरान पुलिस का जानकारी मिली कि इनामी स्मैक तस्कर रेशमा वर्तमान में बरेली में रहकर अपने नशे के कारोबार को चला रही है और वही से बैठे-बैठे छोटे स्मैक तस्करों से जनपद उधमसिंह नगर के जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, रुद्रपुर और जनपद चंपावत में स्मैक सप्लाई कर रही है.
ये भी पढ़ें:देहरादून पुलिस ने इनामी बदमाश को सहारनपुर से दबोचा, गैंगस्टर एक्ट में चल रहा था फरार

जिसके बाद पुलिस टीम बरेली पहुंची, जहां पता चला कि आरोपी रेशमा वहां से काशीपुर के लिए निकली है. जिसके बाद पुलिस तुरंत एक्शन लेते हुए पुलभट्टा के पास बहेड़ी रोड टोल टैक्स के पास से रेशमा को गिरफ्तार किया. आरोप है कि रेशमा अपने गिरोह के सदस्यों के साथ स्मैक बेचने का काम करती है. रेशमा और उसके गैंग के सदस्यों के खिलाफ काशीपुर थाना, रामनगर, नैनीताल और चंपावत जिले में मुकदमा दर्ज है. रेशमा के खिलाफ पूर्व में एसएसपी ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details