उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: नाबालिग से शादी करने पर दूल्हे समेत 4 गिरफ्तार, दो फरार

काशीपुर में नाबालिग की शादी में पुलिस ने छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

marriage of minor
नाबालिग की शादी

By

Published : Jun 26, 2021, 7:38 PM IST

काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र में बाल विवाह अधिनियम का उल्लंघन कर नाबालिग लड़की का विवाह करना वर और वधु पक्ष को महंगा पड़ा है. नाबालिग की शादी में पुलिस ने छापेमारी में वर-वधू पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया.

काशीपुर के कुंडा थाना की महिला दारोगा सुप्रिया नेगी को बाल विवाह की सूचना मिलने पर दारोगा ने पुलिस टीम के साथ करनपुर गांव में हो रही शादी में छापेमारी की. विवाह की तैयारी कर रहे लोगों में पुलिस को देखकर हड़कंप मच गया. पुलिस ने लड़की की मां से लड़की के दस्तावेज मांगें तो दास्तावेज में लड़की नाबालिग पाई गई.

पढ़ें-बेकाबू ट्रक ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, बाल-बाल बची जान

लड़की नाबालिग पाई जाने पर पुलिस ने लड़की की मां समेत ग्राम ढकिया गुलाबो से बारात लेकर आए दूल्हे और उसके पिता समेत मामा को गिरफ्तार किया. इस दौरान लड़की का पिता और शादी में आए पंडित मौके से फरार हो गए. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस मौके से फरार हुए आरोपियों की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details