उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फूड कैफे में पुलिस ने की छापेमारी, अनैतिक कार्य में संलिप्त 4 जोड़े सहित संचालक गिरफ्तार - kashipur Police arrested four couples

काशीपुर पुलिस और ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने एक माल में संचालित फूड कैफे में छापेमारी की. इस दौरान कैफे में 4 जोड़े संदिग्ध हालत में मिले. जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने 4 युवक और 4 युवती सहित संचालक को गिरफ्तार कर लिया.

Kashipur Police arrested four couples
फूड कैफे में पुलिस ने की छापेमारी

By

Published : Jul 5, 2022, 10:01 PM IST

काशीपुर: पुलिस टीम और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम ने एक माल के फूड कैफे में छापेमारी की. इस दौरान कैफे में कई जोड़ों को टीम ने आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया. वहीं, अचानक छापेमारी से कैफे संचालक और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. पुलिस टीम ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है. सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

बता दें कि काशीपुर पुलिस को शहर के कई माल में फूड कैफे संचालकों द्वारा प्रेमी जोड़ों को प्राइवेसी में मिलाने और इसके एवज में मोटी रकम लेने की शिकायतें मिल रहीं थीं. जिसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों ने इन कैफे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दे रखे थे. इसी क्रम में आज कोतवाली प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ बाजपुर रोड स्थित प्रिया माल के बादशाह कैफे में छापामारी की. इस दौरान कैफे से आपत्तिजनक स्थिति में 4 युवक और 4 युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में नई फिल्म नीति को लेकर मसौदा तैयार, स्थानीय कलाकारों को मिलेगी तरजीह

पुलिस की इस कार्रवाई से मौके पर हड़कंप मच गया. माल में चल रहे अन्य कैफों में मौजूद अन्य युवक-युवतियां पुलिस को देखकर वहां से भाग निकले. कार्रवाई की सूचना एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग प्रभारी बसंती आर्य को दी गई. जिसके बाद ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम की संयुक्त कार्रवाई में बादशाह कैफे संचालक आसिफ उर्फ अयान और इलियास के अलावा बागेश्वर के भास्कर जोशी, भगतपुर के विशाल कुमार, चकरपुर बाजपुर के जावे और सोहेल के अलावा चार युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस ने बादशाह कैफे को सीज कर दिया.

पुलिस को इनके पास से 7 मोबाइल, ₹3100 नकद और आपत्तिजनक सामान बरामद हुई है. बता दें कि पूर्व में भी इसी माल के साथ-साथ रतन सिनेमा रोड स्थित एक माल में पुलिस ने छापामारी कर कई प्रेमी जोड़ों को हिरासत में लिया था और कैफे संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी. वहीं, आज की कार्रवाई में पुलिस ने सभी के खिलाफ 3/4/6/7 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 और आईपीसी की धारा 294 के तहत कानूनी कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details