उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर पुलिस ने बाइक लूटने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार - kashipur crime news

काशीपुर में सोशल मीडिया पर युवती बनकर बाइक लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, एक फैक्ट्री में काम करने वाले सुपरवाइजर की अचानक तबीयत खराब होने से उसकी मौत हो गई है.

kashipur
बाइक लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 11, 2021, 3:52 PM IST

Updated : Jun 11, 2021, 4:32 PM IST

काशीपुर: बीते दिनों सोशल मीडिया पर युवती बनकर युवक से बाइक लूट का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से लूटी गई बाइक भी बरामद की है. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और न्यायालय में पेश करने के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.


उत्तर प्रदेश के मोहम्मद इकराम नाम के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी है कि उसकी पायल नाम की लड़की से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी. पायल ने उसे 8 मई की शाम बाजपुर रोड के IGL तिराहे से पहले मोड़ पर बुलाया. वह अपने चचेरे भाई के साथ बाइक से वहां पहुंचा. तभी बाइक सवार तीन अन्य लोग वहां पहुचे और उनके साथ मारपीट शुरू कर बाइक लूट ली और फरार हो गये. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था. वहीं, इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में नौकरी के नाम पर 4 लाख की ठगी, मामला दर्ज

फैक्ट्री में काम करने वाले सुपरवाइज की हुई मौत

रामनगर रोड स्थित एक फैक्ट्री में सुपरवाइजर के पद पर काम करने वाले 21 वर्षीय रितेश कुमार सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई. उसे राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. रितेश फैक्ट्री की श्रमिक कॉलोनी में अपने चचेरे भाई विवेक कुमार के साथ रहता था.

Last Updated : Jun 11, 2021, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details