काशीपुरःउधमसिंह नगर के काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने पशु तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो पशुओं को मुक्त कराया है. पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
काशीपुर के कुंडा थाना पुलिस के मुताबिक एक पशु तस्कर वाहन में दो पशुओं को लादकर यूपी की ओर ले जा रहा था. पुलिस ने घेराबंदी कर कुंडा थाना क्षेत्र स्थित मुख्य हाईवे पर वाहन संख्या यूके-06एएस-0396 को रोककर उसमें दोनों पशुओं को मुक्त कराया.