काशीपुर: 25 जनवरी को गांधी आश्रम के पास रहने वाले अशोक कुमार के यहां से चोरों ने समससेबल मोटर चुरा लिया. शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की गई मोटर के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी आईटीआई थाना क्षेत्र के खड़कपुर देवीपुरा का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया है.
दरअसल काशीपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि 25 जनवरी को काशीपुर गांधी आश्रम के रहने वाले अशोक कुमार गोस्वामी पुत्र शिव मूर्ति गोस्वामी के यहां से समरसेबल मोटर चोरी हुई थी. मामले में पीड़ित ने शिकायत दर्ज करायी थी. जिस पर कार्रवाई करते हए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जांच शुरू कर दी.