उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने चोरी की मोटर के साथ आरोपियों को किया गिरफ्तार - काशीपुर क्राइम की खबरें

25 जनवरी को काशीपुर में चोरी हुए समरसेमबल मोटर मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी की गई मोटर को बरामद कर लिया है.

काशीपुर
मोटर के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 28, 2021, 3:25 PM IST

काशीपुर: 25 जनवरी को गांधी आश्रम के पास रहने वाले अशोक कुमार के यहां से चोरों ने समससेबल मोटर चुरा लिया. शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की गई मोटर के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी आईटीआई थाना क्षेत्र के खड़कपुर देवीपुरा का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया है.

दरअसल काशीपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि 25 जनवरी को काशीपुर गांधी आश्रम के रहने वाले अशोक कुमार गोस्वामी पुत्र शिव मूर्ति गोस्वामी के यहां से समरसेबल मोटर चोरी हुई थी. मामले में पीड़ित ने शिकायत दर्ज करायी थी. जिस पर कार्रवाई करते हए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें:सीएम त्रिवेंद्र दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे पौड़ी, थीम पार्क का करेंगे लोकार्पण

मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुगर मिल के गेट के पास से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम विशाल कश्यप पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी खड़कपुर देवीपुरा बताया. आरोपी विशाल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने विशाल के पास से चोरी की गई समरसेबल की मोटर भी बरामद कर ली है. आज आरोपी विशाल को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details