उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में नशा तस्कर गिरफ्तार, आरोपी के पास से मिला 10 किलो से ज्यादा गांजा - Kashipur police arrested accused with ganja

काशीपुर पुलिस ने कुंड़ा थाने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोका. जिसके पास से एक कट्टे में 10 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया.

Etv Bharat
Kashipur police arrested an accused with ganja

By

Published : Dec 9, 2022, 4:25 PM IST

काशीपुर: इन दिनों पूरे उत्तराखंड में 'ड्रग्स फ्री देवभूमि' अभियान के तहत पुलिस नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में काशीपुर की कुंडा थाना पुलिस ने 10 किलो 150 ग्राम गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया. मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने किया है.

बता दें कि एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर उधम सिंह नगर जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत काशीपुर पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह और सीओ वंदना वर्मा के पर्यवेक्षण में कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया.

इस दौरान पुलिस ने बाइक पर कट्टा लेकर आ रहे एक युवक को रोका. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जोधवीर सिंह पुत्र कुलविंदर सिंह, निवासी ग्राम गांधीनगर कुंडेश्वरी, थाना काशीपुर बताया. इस दौरान पुलिस को अभियुक्त के पास से कट्टे में 10 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद हुआ. साथ ही बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया.
ये भी पढ़ें:स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, संचालक और सात ग्राहक अरेस्ट, मालिक की तलाश जारी

एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने कहा गांजे की कीमत एक लाख रुपये के आंकी गयी है. पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह गांजा, अल्मोड़ा जिले के सल्ट से योगेश से कम दामों पर खरीदा है, जो बोलेरो कार चलाने का काम करता है. वह गांजे को काशीपुर के कुंडा, ठाकुरद्वारा क्षेत्र में अपने ग्राहकों को ऊंचे दाम में बेचता है.

अभियुक्त जोधवीर पूर्व में ट्रक ड्राइवरी का काम करता था, लेकिन ज्यादा मुनाफे के चक्कर में पिछले कुछ समय से गांजा बेचने का काम करने लगा. आरोपी के खिलाफ पहले से रामनगर में भी एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज है और वह जमानत पर है. वहीं, काशीपुर पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ थाना कुंडा में धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details