उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: बीते दिनों हुई मारपीट मामले का आरोपी गिरफ्तार - Moteshwar Mahadev Temple

काशीपुर के आईटीआई थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने बीते 14 नवंबर के मारपीट मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Kashipur assault case
मारपीट मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 19, 2020, 6:29 PM IST

काशीपुर:आईटीआई थाना पुलिस ने बीते 14 नवंबर को क्षेत्र में हुए मारपीट मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने मुकदमे में धारा 307 की बढ़ोतरी की है. गौरतलब है कि थाना आईटीआई के जसपुर खुर्द निवासी नरेश पुत्र नितिन को बीते 14 नवंबर की रात कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसको लेकर उन्होंने थाना आईटीआई में केस दर्ज कराया था. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

आईटीआई थाना प्रभारी विद्या दत्त जोशी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटना 14 नवंबर 2020 की रात की है. घटना में नितिन नामक युवक को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. पुलिस जांच में पता चला कि 14 नवंबर 2020 की रात को नितिन अपने दोस्तों के साथ मोटेश्वर महादेव मंदिर के पीछे आम के बगीचे में बैठकर शराब पी रहा था. इसी दौरान किसी बात को लेकर नितिन की झड़प जसपुर खुर्द निवासी विकास पुत्र भीमसेन से हुई. बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों में मारपीट हो गई.

ये भी पढ़ें :11 महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा लूट का आरोपी, दिल्ली से किया गया गिरफ्तार

जिस पर विकास ने शराब की बोतल तोड़कर नितिन के गले पर वार कर दिया था. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल विकास तथा उसके दोस्तों द्वारा ही राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. मामले में आज पुलिस ने आरोपी विकास पुत्र भीमसेन निवासी जसपुर खुर्द को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, जांच में पुलिस ने धारा 307 की बढ़ोतरी भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details