उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, दिल्ली में चला रहा था ऑटो रिक्शा

गैंगस्टर के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे शातिर इनामी बदमाश शमीम को पुलिस ने दिल्ली से धर दबोचा है. आरोपी पर आधा दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. इतना ही नहीं आरोपी दिल्ली में ऑटो रिक्शा चलाने का काम कर रहा था.

Kashipur police arrested absconding prize crook
पुलिस की गिरफ्त में शमीम

By

Published : Dec 20, 2022, 7:14 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 7:21 PM IST

इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा.

काशीपुरः आखिरकार शातिर मवेशी चोर शमीम उर्फ काला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. आरोपी गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहा था. जिस पर पुलिस ने 15 हजार रुपए का इनाम रखा था.

बता दें कि उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी के आदेश पर पुरस्कार घोषित एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में काशीपुर एसपी अभय सिंह और सीओ वंदना वर्मा के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया. इसी कड़ी में गठित टीम ने इनामी आरोपी शमीम उर्फ काला पुत्र बाबू कुरैशी निवासी मस्टी थाना हेमपुर जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ेंःपर्स लूटकर फरार हुए बदमाश ने की एक गलती, कुछ ही घंटों में पुलिस ने दबोचा

पुलिस के मुताबिक, शमीम एक शातिर अपराधी है. जिसने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने मूल पते की समस्त चल अचल संपत्ति बेच डाली. जिसके बाद वो दिल्ली के नरेला कॉलोनी, गली नंबर 6, सेक्टर 5 में किराए के मकान में रह रहा था. इतना ही नही शमीम दिल्ली में ऑटो रिक्शा चला रहा था. जिसे पुलिस की टीम ने बीते रोज एमसीडी टोल प्लाजा, टैंपो स्टैंड के पास थाना अलीपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया.

काशीपुर एसपी अभय सिंह (Kashipur SP Abhay Singh) ने बताया कि शमीम उर्फ काला काशीपुर थाने की धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम का वांछित अभियुक्त है. आरोपी अपने गिरोह के सदस्यों के साथ पशु चोरी का शातिर अपराधी है. शमीम और उसके गैंग के सदस्यों के खिलाफ थाना काशीपुर, थाना कुंडा और थाना जसपुर में अभियोग पंजीकृत है. फिलहाल, शमीम के गिरफ्तारी के बाद उसके गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंःटिहरी में बेटे के साथ विवाद करने वाले युवकों को दारोगा ने कूटा, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Last Updated : Dec 20, 2022, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details