उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: स्वच्छ सर्वेक्षण में पिछड़ता जा रहा नगर निगम, नंबर-1 की रेस से हुआ कोसों दूर

स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्तराखंड में देहरादून 75वीं रैंक के साथ पहले स्थान पर है. जबकि, 271वी रैंक के साथ हरिद्वार दूसरे और 274वीं रैंक के साथ हल्द्वानी तीसरे जबकि, देश में 290वीं रैंक के साथ काशीपुर राज्य में चौथे स्थान पर है.

Kashipur news
काशीपुर नगर निगम

By

Published : Jan 23, 2020, 7:42 PM IST

काशीपुरः देशभर में सभी निकायों के बीच स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 शुरू हो चुका है. काशीपुर नगर निगम भी इस अभियान में प्रतिभाग कर रहा है. हालांकि, वर्तमान में काशीपुर नगर निगम नगर स्वच्छता के क्षेत्र में काम कर रहा है, लेकिन नगर में इनदिनों जगह-जगह कूड़े और गंदगी के ढेर लगे हैं. साथ ही लोगों को स्वच्छता की जानकारी भी कम है. ऐसे में काशीपुर स्वच्छ सर्वेक्षण में पिछड़ता नजर आ रहा है.

काशीपुर नगर निगम.

बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्तराखंड में देहरादून 75वीं रैंक के साथ पहले स्थान पर है. जबकि, 271वी रैंक के साथ हरिद्वार दूसरे और 274वीं रैंक के साथ हल्द्वानी तीसरे जबकि, देश में 290वीं रैंक के साथ काशीपुर राज्य में चौथे स्थान पर है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के लिए राज्य के सभी शहरों का जमीनी सर्वेक्षण चार जनवरी से शुरू हो चुका है. हालांकि, पिछले दो छमाही के सर्वे में राज्य के कई शहरों ने अपनी रैंकिंग सुधारी है, लेकिन असली रैंकिंग इसी जमीनी पड़ताल के बाद ही तय होगी.

ये भी पढे़ंःपार्षद पति-पत्नी की DM को बड़ी चेतावनी, 'कर देंगे गुलदार के हवाले'

उत्तराखंड के शहर पिछले तीन सर्वेक्षण में लगातार पिछड़ते आ रहे हैं. वहीं, स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान में बेहतर प्रदर्शन के लिए काशीपुर नगर निगम की मेयर उषा चौधरी ने सभी नगर वासियों से अपने शहर को साफ रखने की अपील की है. साथ ही साथ नगर निगम की स्वच्छता कर्मियों की टीम को दिन रात 24 घंटे मेहनत कर शहर को स्वच्छ रखने को कहा है. उधर, अधिकारी नगर निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण में पहले पायदान पर लाने के लिए जोर शोर से जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details