काशीपुरः देशभर में सभी निकायों के बीच स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 शुरू हो चुका है. काशीपुर नगर निगम भी इस अभियान में प्रतिभाग कर रहा है. हालांकि, वर्तमान में काशीपुर नगर निगम नगर स्वच्छता के क्षेत्र में काम कर रहा है, लेकिन नगर में इनदिनों जगह-जगह कूड़े और गंदगी के ढेर लगे हैं. साथ ही लोगों को स्वच्छता की जानकारी भी कम है. ऐसे में काशीपुर स्वच्छ सर्वेक्षण में पिछड़ता नजर आ रहा है.
बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्तराखंड में देहरादून 75वीं रैंक के साथ पहले स्थान पर है. जबकि, 271वी रैंक के साथ हरिद्वार दूसरे और 274वीं रैंक के साथ हल्द्वानी तीसरे जबकि, देश में 290वीं रैंक के साथ काशीपुर राज्य में चौथे स्थान पर है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के लिए राज्य के सभी शहरों का जमीनी सर्वेक्षण चार जनवरी से शुरू हो चुका है. हालांकि, पिछले दो छमाही के सर्वे में राज्य के कई शहरों ने अपनी रैंकिंग सुधारी है, लेकिन असली रैंकिंग इसी जमीनी पड़ताल के बाद ही तय होगी.