काशीपुर:नगर निगम काशीपुर के कुछ पार्षदों पर आरोप लगा था कि लॉकडाउन के दौरान वे अपने चहेतों को ही मुख्यमंत्री राहत सामग्री बांटे रहे हैं. जिस का नगर निगम काशीपुर ने संज्ञान लिया है. काशीपुर के मुख्य नगर आयुक्त प्रकाश चंद्र के मुताबिक इस कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा.
मुख्य नगर आयुक्त चंद्र ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत सामग्री बांटने के लिए सभी विभिन्न वार्डों के पार्षदों की भी मदद ली गई. पार्षदों वार्डों में जाकर आधार कार्ड, एपिक नंबर, राज्य सरकार की पेंशन योजना और समेत अन्य आधारों पर एक लिस्ट तैयार कर रहे हैं. इसमें पूर्ति अधिकारी की भी मदद ली जा रही है. उसी के आधार पर पात्र लोगों को मुख्यमंत्री राहत सामग्री दी जा रही है.