उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वच्छ भारत अभियान में काशीपुर नगर निगम ने बाजी मारी, राज्य में दूसरे स्थान पर रहा - काशीपुर न्यूज

काशीपुर नगर निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण 2018-19 अंर्तगत राज्य में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. निगम को पुरस्कार के रूप में 15 लाख रूपये दिए गए हैं

काशीपुर नगर निगम

By

Published : Sep 6, 2019, 8:54 AM IST

काशीपुरःनगर निगम काशीपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2018-19 के लिए सम्मानित किया गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने काशीपुर को स्वच्छता के लिए प्रदेश में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. काशीपुर नगर निगम द्वारा स्वच्छता से सम्बंधित कार्यों को निर्धारित समय में पूरा किया गया.

काशीपुर नगर निगम स्वच्छता के लिए पुरस्कृत.
सर्वेक्षण के बाद हुई रैकिंग में प्रदेश में द्वितीय स्थान मिलने पर देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्य नगर आयुक्त बंशीधर तिवारी व महापौर ऊषा चौधरी को 15 लाख रूपये का चैक इनाम स्वरूप और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
स्वच्छ भारत अभियान के तहत काशीपुर नगर निगम को उत्तराखंड में दूसरा स्थान मिला है. जिसको लेकर नगर निगम मेयर को राज्य के मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया है. काशीपुर नगर निगम को 90 लाख रुपए बतौर पुरस्कार के रूप में दिए गए हैं. सम्मानित किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम चलाई गई है. जिसके चलते केंद्र सरकार की एक टीम ने उत्तराखंड में स्वच्छता अभियान को लेकर हर निगम और नगरपालिका का सर्वे किया.

जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वर्ष 2018-19 में काशीपुर को स्वच्छता के लिए द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इस संबंध में मेयर ऊषा चौधरी ने अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया.

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि नगर निगम को मिले इस पुरस्कार में स्वच्छता कर्मचारियों का अहम योगदान रहा है. पिछले 2 वर्षों से नगर निगम को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है, लेकिन आगामी वर्ष में नगर निगम प्रथम पुरस्कार लेने के लिए जी जान से कार्य करने के लिए तैयार है.

काशीपुर नगर निगम को मिले द्वितीय पुरस्कार के लिए उषा चौधरी ने केंद्र और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया. कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए महापौर ऊषा चौधरी व मुख्य नगर आयुक्त बंशीधर तिवारी ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में नगर निकायों द्वारा अच्छी रैंकिंग के लिये मुख्यमंत्री द्वारा अपने-अपने शहर को प्लास्टिक फ्री करने वाली निकाय को पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गयी है.

यह भी पढ़ेंः भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में ली शपथ, उत्तराखंड के कई मंत्रियों ने की शिरकत

जिसमें प्रथम पुरस्कार के लिये एक करोड़, द्वितीय पुरस्कार हेतु 75 लाख व तृतीय पुरस्कार स्वरूप 50 लाख रूपये की धनराशि निर्धारित की गयी है. उन्होंने बताया कि इसके लिये वह हरसंभव प्रयास करते हुए शहर को प्लास्टिक फ्री करने हेतु पूर्ण रूप से प्रयासरत हैं.

निगम के 40 वार्डों में विकास कार्य हेतु 16 करोड़ के निकाले गये टेंडरों पर कार्य शुरू कर दिया गया है. बताया कि निगम के सभी वार्डों में बिजली व्यवस्था को सुचारू करने हेतु सभी प्रयास किये जा रहे हैं.

इसके अलावा अवस्थापना निधि के अंतर्गत निगम द्वारा 40 वार्डों में विकास कार्य कराये जाने हेतु डीपीआर का गठन किया जा रहा है. गठन के बाद डीपीआर शासन को स्वीकृति हेतु भेजी जाएगी, जिससे नगर में प्रत्येक वार्ड में पक्की सड़क का निर्माण हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details