काशीपुर: बुधवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक में काफी हंगामा हुआ. इस बैठक में मानदेय को लेकर पार्षदों ने खूब हंगामा किया और पार्षदों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर मानदेय लागू करने की मांग उठाई. वहीं, बैठक में सफाई व्यवस्था को लेकर भी पार्षदों ने जमकर नारेबाजी की.
बुधवार को काशीपुर नगर निगम में साफ-सफाई, कूड़ा निस्तारण और गृहकर को लेकर एक बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में सफाई व्यवस्था पर पार्षदों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस पर नगर आयुक्त बीडी तिवारी ने सफाई ठेकेदार को एक हफ्ते में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं. साथ ही हफ्ते में सुधार नहीं होने पर ठेका निरस्त करने की चेतावनी दी.