उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नगर निगम की बोर्ड बैठक में हंगामा, मानदेय सहित सफाई के मुद्दों पर हुई गहमागहमी

काशीपुर नगर निगम बोर्ड की बैठक में साफ सफाई और मानदेय के मुद्दे को लेकर हंगामा हो गया. इसको लेकर पार्षदों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

नगर निगम की बोर्ड बैठक में हंगामा

By

Published : Nov 20, 2019, 10:00 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 10:09 PM IST

काशीपुर: बुधवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक में काफी हंगामा हुआ. इस बैठक में मानदेय को लेकर पार्षदों ने खूब हंगामा किया और पार्षदों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर मानदेय लागू करने की मांग उठाई. वहीं, बैठक में सफाई व्यवस्था को लेकर भी पार्षदों ने जमकर नारेबाजी की.

नगर निगम की बोर्ड बैठक में हंगामा.

बुधवार को काशीपुर नगर निगम में साफ-सफाई, कूड़ा निस्तारण और गृहकर को लेकर एक बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में सफाई व्यवस्था पर पार्षदों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस पर नगर आयुक्त बीडी तिवारी ने सफाई ठेकेदार को एक हफ्ते में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं. साथ ही हफ्ते में सुधार नहीं होने पर ठेका निरस्त करने की चेतावनी दी.

ये भी पढ़ें:ज्यादा बिजली बिल और खराब मीटर से लोग परेशान, कार्यायल से अधिकारी नदारद

वहीं, हाउस टैक्स की कम वसूली होने पर मेयर उषा चौधरी ने चिंता व्यक्त की. साथ ही अधिकारियों को में ज्यादा-ज्यादा हाउस टैक्स वसूली करने की बात कही. साथ ही 15 दिसंबर तक हाउस टैक्स जमा करने पर 20 प्रतिशत पेनल्टी में छूट देने की बात पर भी विचार किया गया.

Last Updated : Nov 20, 2019, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details