काशीपुर: बाजपुर नगर निकाय चुनाव में राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों के बीच करारी टक्कर होती दिखाई दे रही है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल चुनाव के लिए कमर कस चुके हैं. जहां कांग्रेस चेयरमैन पद पर निवर्तमान गुरजीत सिंह को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं, बीजेपी ने राजकुमार पर दांव खेला है. बीजेपी के पैराशूट प्रत्याशी के मैदान में उतरने से ये मुकाबला और भी रोचक बन गया है. साथ ही इस सीट पर बीजेपी के कैबिनेट मंत्रियों यशपाल आर्य और अरविंद पांडे की साख भी दांव पर लगी हुई है.
बता दें कि उत्तराखंड में नगर पालिका के परिसीमन के बाद ही विवाद शुरू हो गया था. जिसके बाद यह मामला हाई कोर्ट में लंबित होने चलते बाजपुर में नगर पालिका चुनाव संपन्न नहीं हो पाये थे. वहीं, अब हाई कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने नगर पालिका चुनाव के आदेश कर दिए हैं. ऐसे में नगर पालिका चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी चुनाव मैदान में जुटे गए हैं.