काशीपुर: भाजपा के टिकट पर काशीपुर से चुनाव जीतने वाले त्रिलोक सिंह चीमा ने पहली बार मीडिया से सामने आए और अपनी प्राथमिकताओं को क्षेत्र की जनता के सामने रखा. इस दौरान उन्होंने कहा क्षेत्र में विकास का पहिया रुकेगा नहीं, बल्कि निरंतर जारी चलता रहेगा. वहीं, मुख्यमंत्री के रूप में अपनी पसंद के बारे में उन्होंने कहा कि प्रदेश को पुष्कर सिंह धामी जैसे ऊर्जावान और युवा मुख्यमंत्री की दरकार है, उन्हें ही सीएम बनना चाहिए.
बता दें कि काशीपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा को शुभकामनायें देने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा. इस दौरान त्रिलोक चीमा ने अपने पिता हरभजन सिंह चीमा को अपनी जीत का श्रेय दिया. उन्होंने कहा वह ही उन्हें उद्योग जगत के बाद अब राजनीति में लाए हैं. आज वह जिस मुकाम पर हैं, वह उनके पिता की ही देन है. काशीपुर के उद्योगों और रोजगार को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकता है.