काशीपुर: होम क्वारंटाइन की समय अवधि समाप्त होने के बाद आज स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपने आवास पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. जिसमें विधायक चीमा ने अपनी विधायक निधि से क्षेत्र की जनता की मदद करने की बात कही है. इस दौरान विधायक ने बताया कि उन्होंने प्रतिदिन जरूरतमंदों को दूध वितरण का बीड़ा उठाया है.
दरअसल, बीमारी के चलते स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा की पत्नी लॉकडाउन से पूर्व दिल्ली अपनी दवाई लेने गई थी, लेकिन लॉकडाउन की घोषणा के बाद वह दिल्ली में ही फंस गई थी, जिसके बाद विधायक चीमा ने प्रशासन से अनुमति लेकर पत्नी को काशीपुर लाए. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन उन्हें जांच के बाद पूरे परिवार सहित 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया था, जिसकी समय अवधि कल 22 अप्रैल को पूरी हो गई थी. जिसके बाद आज विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया.