काशीपुर: उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है. इसी के साथ-साथ मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है. काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
विधायक चीमा ने जानकारी देते हुए कहा कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है. जिसके बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. विधायक चीमा ने उनके संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है. बता दें कि बीते दिन उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी.