उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: नाबालिग को पड़ोसी ने राजस्थान में बेचा, एक आरोपी गिरफ्तार - काशीपुर नाबागिल की पागल से कराई शादी

काशीपुर की एक नाबालिग को पड़ोस में रहने वाली एक महिला और व्यक्ति बहला फुसलाकर राजस्थान ले गए. जहां उन्होंने एक पागल युवक से उसकी शादी कराने के लिए 3 लाख रुपये में बेच दिया. मामले में काशीपुर पुलिस ने राजस्थान से नाबालिग को बरामद किया है. साथ ही पागल युवक के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने 4 अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 25, 2022, 9:43 PM IST

काशीपुर: कुंडा थाना पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर शादी के लिए बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर किया है. जबकि 2 महिला समेत 4 अभियुक्त अभी फरार हैं. मामले का खुलासा एसपी अभय सिंह काशीपुर ने कुंडा थाने में किया.

जानकारी के मुताबिक, यूपी के जिला मुरादाबाद के हल्दुआ रामपुर की उषा देवी पत्नी स्व. जयकुमार, जो वर्तमान में काशीपुर कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम इस्लामनगर में रहती हैं. बीते 15 नवंबर को उसने गोंडा थाने में पुलिस को बताया कि 26 अक्टूबर को दोपहर बाद उनकी नाबालिग पुत्री अचानक लापता हो गई है. मामले में काशीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कुंडा थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में टीमों का गठन किया.

शुरुआती जांच में पता चला कि उषा देवी के पति की मृत्यु 4 साल पहले हो चुकी है. साथ ही वह आर्थिक तंगी से जूझ रही है. जिसकी वजह से वह अपने गाल में हुए ट्यूमर का इलाज नहीं करा पा रही है. इसी बीच उषा का संपर्क पड़ोस में रहने वाली सोनिया कुमारी और उसके साथ राजू से हुआ. दोनों परिवारों के बीच आना जाना भी होने लगा.
ये भी पढ़ें:चाचा की शादी के लिए शॉपिंग करने जा रहा युवक हादसे का हुआ शिकार, हास्पिटल में तोड़ा दम

इसी बीच सोनिया ने उषा की नाबालिग बेटी को मां का इलाज कराने के नाम पर अपने जाल में फंसा लिया और मौके का फायदा उठाकर उसे बहला फुसला कर राजस्थान ले गए. जहां दोनों ने पहले से एक परिवार के पागल और दिव्यांग युवक की नाबालिग से शादी कराने की बात तय कर रखी. जहां सोनिया और राजू ने नाबालिग को पागल युवक के परिवार को बेच 3 लाख रुपये में बेच दिया और वहां से चंपत हो गए.

इसके साथ ही दोनों आरोपियों ने अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया. कुंडा थाना पुलिस ने मुखबिर और सर्विलांस की मदद से करीब एक सप्ताह की कड़ी मेहनत के बाद नाबालिग लड़की को राजस्थान के जिला अलवर के ग्राम-मेवली से बरामद किया.

मामले में पुलिस ने अपने पागल बेटे के साथ नाबालिग की शादी कराने वाले मनोज कुमार, पुत्र प्रहलाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि मामले में सोनिया कुमारी, निवासी केवलगढ़ी, हाथरस यूपी, राजू पुत्र पूरन सिंह, निवासी माधावाला गढी, सुनील देवी पत्नी मनोज कुमार और उनके पुत्र मोनू के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस इन चारों की तलाशी में जुट गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details