काशीपुर: कुंडा थाना पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर शादी के लिए बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर किया है. जबकि 2 महिला समेत 4 अभियुक्त अभी फरार हैं. मामले का खुलासा एसपी अभय सिंह काशीपुर ने कुंडा थाने में किया.
जानकारी के मुताबिक, यूपी के जिला मुरादाबाद के हल्दुआ रामपुर की उषा देवी पत्नी स्व. जयकुमार, जो वर्तमान में काशीपुर कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम इस्लामनगर में रहती हैं. बीते 15 नवंबर को उसने गोंडा थाने में पुलिस को बताया कि 26 अक्टूबर को दोपहर बाद उनकी नाबालिग पुत्री अचानक लापता हो गई है. मामले में काशीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कुंडा थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में टीमों का गठन किया.
शुरुआती जांच में पता चला कि उषा देवी के पति की मृत्यु 4 साल पहले हो चुकी है. साथ ही वह आर्थिक तंगी से जूझ रही है. जिसकी वजह से वह अपने गाल में हुए ट्यूमर का इलाज नहीं करा पा रही है. इसी बीच उषा का संपर्क पड़ोस में रहने वाली सोनिया कुमारी और उसके साथ राजू से हुआ. दोनों परिवारों के बीच आना जाना भी होने लगा.
ये भी पढ़ें:चाचा की शादी के लिए शॉपिंग करने जा रहा युवक हादसे का हुआ शिकार, हास्पिटल में तोड़ा दम