काशीपुरःस्वास्थ्य विभाग ने बड़े स्तर पर डॉक्टरों का फेरबदल किया है. इसी क्रम में काशीपुर के सीएमएस डॉ. बीके टम्टा को पदोन्नति देकर हरिद्वार का अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया तो गया है लेकिन काफी दिन बाद भी वह सीएमएस रिलीव नहीं हुए हैं. बीके टम्टा के रिलीव नहीं होने से डॉ. पीके सिन्हा को अभी तक सीएमएस का चार्ज नहीं मिल पाया है. जिसके चलते काशीपुर में सीएमएस की सीट पर रार बनी हुई है.
बता दें कि बीते 8 जनवरी को काशीपुर के एलटी भट्ट राजकीय अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ. बीके टम्टा का तबादला हरिद्वार हो गया था. उन्हें वहां पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया था. जबकि, अस्पताल में ही तैनात डॉ. पवन कुमार सिन्हा को सीएमएस बनाने के आदेश मिले थे. इधर, तबादले हुए 25 दिन से भी ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी डॉ. बीके टम्टा रिलीव नहीं हुए हैं.