काशीपुर: प्रदेश के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले मामले में 20 दिसंबर को कुंडा थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी जग्गा से काशीपुर कोतवाली पुलिस ने रिमांड पर लेकर कई घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद आरोपियों को दोबार कोर्ट में पेश कर हल्द्वानी जेल भेज दिया गया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के सामने कई नामों का खुलासा किया. जिसके आधार पर कई और लोगों के खिलाफ शिकंजा कसा जा सकता है.
काशीपुर कोतवाली के एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि एसआइटी प्रभारी जीबी जोशी ने मार्च महीने में जसपुर के मंडुवाखेड़ा निवासी जग्गा पुत्र गोपाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें कहा गया था कि आरोपी ने छात्रवृत्ति घोटाले में बिचौलिए की भूमिका अदा की थी. मुकदमे के आधार पर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी. इसी बीच पुलिस को पता चला कि आरोपी जग्गा को 20 दिसंबर को कुंडा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया.