काशीपुरः उधम सिंह नगर के काशीपुर में रंगदारी की धमकी मिलने के बाद सर्राफा व्यापारी एसपी अभय सिंह से मिले. इस दौरान पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. उनका कहना है कि जब तक आरोपी जेल की सलाखों के पीछे नहीं चले जाते, तब तक उनका डर खत्म नहीं होगा. वहीं, उन्होंने थ्री नॉट थ्री से लैस जवानों से सुरक्षा किए जाने पर भी सवाल उठाए.
गौर हो कि बीते 1 नवंबर को काशीपुर के तीन अलग-अलग सर्राफा कारोबारियों को एक के बाद एक फोन कॉल के जरिए डेढ़ करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी. यह रंगदारी गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के नाम पर मांगी गई थी. पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत ही मुकदमा पंजीकृत करते हुए तीनों सर्राफा व्यवसायियों को सुरक्षा मुहैया करा दी थी. इतना ही नहीं थ्री नॉट थ्री से लैस जवानों को सुरक्षा का जिम्मा दिया गया था.
लॉरेंस बिश्नोई रंगदारी मामले में SP से मिले व्यापारी. घटना के दिन आनंद ज्वेलर्स के स्वामी विवेक वर्मा को मोबाइल पर धमकी दी गई थी कि वो पंजाब से बोल रहा है. लॉरेंस बिश्नोई का आदमी है. साथ ही शाम तक 30 लाख रुपए का इंतजाम करने कहा था. इतना ही नहीं रंगदारी न देने पर गोली मारने की धमकी भी दी थी. उधर, गुरु ज्वेलर्स के स्वामी पुरुषोत्तम वर्मा को भी उसी नंबर से कॉल किया गया. जिसमें फोन करने वाले शख्स ने खुद को गोल्डी बरार बताया और 50 लाख की रंगदारी मांगी.
ये भी पढ़ेंः'मैं गोल्डी बराड़ बोल रहा हूं...50 लाख का इंतजाम कर नहीं तो शूट कर दूंगा', उत्तराखंड के व्यापारियों को कनाडा से धमकी
वहीं, अशोक ज्वेलर्स के स्वामी गौरव अग्रवाल को भी उसी नंबर से कॉल किया गया. आरोपी ने उसे उन्हें घमरी देते हुए कहा कि वो जेल से बात कर रहा है. वो 50 लाख रुपए तैयार रखें. अब घटना को 10 दिन बीत गए हैं, लेकिन अभी तक मामले का खुलासा नहीं हुआ है. जिसे लेकर सर्राफा व्यापारी आज एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी अभय सिंह से मिले.
इस दौरान व्यापारियों ने एसपी से गुहार लगाई कि वो असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उनके पूरे परिवार में डर का माहौल है. जब तक आरोपी जेल की सलाखों के पीछे नहीं चले जाते, तब तक उनका डर खत्म नहीं होगा. मामले में काशीपुर एसपी अभय सिंह (Kashipur SP Abhay Singh) ने आश्वासन दिया है कि वो जल्द ही इस केस का पर्दाफाश करेंगे. पुलिस टीम आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई है. जल्द ही रिजल्ट सामने होगा.