काशीपुरः उधमसिंह नगर के काशीपुर में आईआईएम (Indian Institutes of Management) के तीन छात्र-छात्रा समेत पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. छात्रों के कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. विभाग ने पॉजिटिव पाए गए सभी को आइसोलेट कर संस्थान के अन्य छात्र-छात्राओं और परिजनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. आईआईएम संस्थान के 40 कमरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.
बुधवार को काशीपुर निवासी आईआईएम के छात्र ने तबीयत खराब होने पर कोरोना संक्रमण की जांच कराई, जिसमें छात्र कोरोना संक्रमित पाया गया. ऐसे ही संस्थान के हॉस्टल में रह रही गाजियाबाद और जमशेदपुर के दो छात्राओं ने कोरोना जांच कराई, जिनकी गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई. संस्थान में एक साथ तीन छात्र-छात्राएं पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और संस्थान में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने तीनों को होम आइसोलेशन दिया है. ओमीक्रोन का पता लगाने के लिए तीनों की जीनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं.