काशीपुर:बीते दिनों बिजली विभाग की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने के बाद जलकर राख हुई किसान की डेढ़ एकड़ गेंहू की फसल के लिए मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया. बिजली विभाग को जिम्मेदार बताते हुए बिजली विभाग के दफ्तर पर आक्रोशित किसानों ने नारेबाजी की.
बीते 4 अप्रैल को कुंआखेड़ा निवासी किसान हरदीप की फसल बिजली के तार की चिंगारी से जल गई थी. हरदीप का आरोप है कि जब उन्होंने एसडीओ को फोन कर लाइन बंद करने को कहा तो उसके साथ अभद्रता से बात की गई. इसी मामले को लेकर एसडीओ के खिलाफ आईटीआई थाने में तहरीर दी गई थी. उधर एसडीओ शैलेंद्र सैनी ने भी किसान के विरूद्ध तहरीर दी है.