उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने दिया धरना, एसडीओ पर लगाया अभद्रता का आरोप - काशीपुर एसडीओं पर लगा अभद्रता का आरोप

4 अप्रैल को कुंआखेड़ा निवासी किसान हरदीप की फसल बिजली के तार की चिंगारी से जल गई थी. जिसको लेकर बिजली विभाग को जिम्मेदार बताते हुए विद्युत विभाग के दफ्तर पर आक्रोशित किसानों ने नारेबाजी की.

बिजली विभाग के कार्यालय पर किसानों का धरना
बिजली विभाग के कार्यालय पर किसानों का धरना

By

Published : Apr 8, 2021, 3:14 PM IST

Updated : Apr 8, 2021, 11:02 PM IST

काशीपुर:बीते दिनों बिजली विभाग की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने के बाद जलकर राख हुई किसान की डेढ़ एकड़ गेंहू की फसल के लिए मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया. बिजली विभाग को जिम्मेदार बताते हुए बिजली विभाग के दफ्तर पर आक्रोशित किसानों ने नारेबाजी की.

बीते 4 अप्रैल को कुंआखेड़ा निवासी किसान हरदीप की फसल बिजली के तार की चिंगारी से जल गई थी. हरदीप का आरोप है कि जब उन्होंने एसडीओ को फोन कर लाइन बंद करने को कहा तो उसके साथ अभद्रता से बात की गई. इसी मामले को लेकर एसडीओ के खिलाफ आईटीआई थाने में तहरीर दी गई थी. उधर एसडीओ शैलेंद्र सैनी ने भी किसान के विरूद्ध तहरीर दी है.

बिजली विभाग के कार्यालय पर किसानों का धरना

ये भी पढ़ें:प्रोजेक्ट मैनेजर और ठेकेदार के बीच तीखी नोकझोंक, भुगतान से जुड़ा मामला

आक्रोशित किसानों ने विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार के कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. किसानों ने विभाग को पीड़ित किसान को मुआवजा देने की मांग की है. किसान हरदीप ने अधिशासी अभियंता को प्रार्थना पत्र भी दिया है, जिसमें उसने विभागीय लापरवाही के परिणामस्वरूप फसल जलने से 6 हजार रुपये का नुकसान होना बताया है.

Last Updated : Apr 8, 2021, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details