काशीपुर/रुड़कीःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लंबे आंदोलन के बाद आखिरकार कृषि कानून (Farm Laws) वापस ले लिया है, लेकिन किसान अब कृषि कानून वापस करने की लिखित रूप में गारंटी की मांग पर अड़ गए हैं. साथ ही उन्होंने आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को मुआवजा देने की मांग भी की है. उधर, कांग्रेस ने सरकार से किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum support price) पर कानून बनाने को कहा है. ताकि किसान का शोषण बंद हो सके.
दरअसल, काशीपुर में देर शाम मुरादाबाद रोड स्थित मंडी गेस्ट हाउस में किसान संगठन की ओर से एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने भाग लिया. जहां पर किसानों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कृषि कानून को वापस करने की घोषणा की है, जिसकी लिखित रूप में गारंटी चाहिए. किसानों ने कहा कि यह किसान एकता की जीत है. क्योंकि, केंद्र की बीजेपी सरकार की घमंड टूटा है.
ये भी पढ़ेंःकृषि कानून की वापसी पर बोले हरदा, जान गंवाने वाले किसानों को दें शहीद का दर्जा, परिजनों से मांगें माफी
मृतक किसानों के परिजनों को मिले मुआवजाःकिसान नेताओं ने कहा कि आगामी 26 नवंबर को किसान संगठन की बैठक होनी है. जिसमें फैसला लिया जाएगा कि आगे क्या करना है. क्याेंकि, आंदोलन के दौरान मौत के मुंह में समाए किसानों को मुआवजा नहीं मिला है. लखीमपुर खीरी में हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों को न्याय नहीं मिला है. इसलिए केंद्र की सरकार से मांग है कि आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को मुआवजा दिया जाए.