उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ काशीपुर का प्रसिद्ध चैती मेला, 28 मार्च को निकलेगा मां बाल सुंदरी का डोला - चैती मेला शुरू

उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध चैती मेला आज से काशीपुर में शुरू हो गया है. इस मेले में देश को कोने-कोने से लोग आते हैं. चैती मेले में बड़ी संख्या में व्यापारी भी आते हैं. मेले का मुख्य आकर्षण मां बाल सुंदरी देवी का डोला होता है. डोला यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं.

Chaiti Mela
काशीपुर चैती मेला

By

Published : Mar 22, 2023, 2:43 PM IST

Updated : Mar 22, 2023, 4:52 PM IST

शुरू हुआ काशीपुर का प्रसिद्ध चैती मेला

काशीपुर: ऐतिहासिक चैती मेला आज से शुरू हो गया है. करीब एक महीने तक चलने वाले इस चैती मेले का शुभारंभ उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी के साथ मंदिर के मुख्य पुजारी, पंडा परिवार के सदस्यों और पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा ने किया. इस मौके पर स्थानीय विधायक भी ध्वज पताका फहराने को मौजूद थे. डीएम ने मां बाल सुंदरी देवी के भवन और मोटेश्वर महादेव मंदिर में मां के चरणों में माथा टेका. इसके बाद प्रसाद ग्रहण किया.

चैती मेला शुरू: आपको बताते चलें कि पिछले काफी वर्षों से काशीपुर में चैत्र मास के प्रथम नवरात्रि से ध्वज पताका फहराने के साथ चैती मेले का शुभारम्भ होता है. आज हर वर्ष की तरह मेले का शुभारंभ चैत्र नवरात्र की प्रथम नवरात्रि के अवसर पर ध्वजारोहण के साथ किया गया. जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कहा कि चैत्र मास की प्रथम नवरात्रि के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं. सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में मां के दरबार में आकर मां का आशीर्वाद प्राप्त करें. पूरे वर्ष भर सुख समृद्धि के साथ-साथ अच्छा जीवन व्यतीत करें.

मेले के लिए ये है सुरक्षा व्यवस्था: वहीं इस मौके पर सीओ काशीपुर वंदना वर्मा ने बताया कि आज से चैती मेले का शुभारंभ हो गया है. इसको सकुशल संपन्न करवाने के लिए आईटीआई थाना, कुंडा थाना, काशीपुर कोतवाली और जसपुर कोतवाली आदि से अतिरिक्त पुलिस बल बुला लिया गया है. उन्होंने कहा कि जी-20 की वजह से अभी उन्हें पुलिस बल कम मिला है. भविष्य में जैसे-जैसे मेला आगे बढ़ेगा वैसे वैसे फोर्स में भी बढ़ोत्तरी कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 28 और 29 मार्च की मध्य रात्रि में नगर मंदिर से मां बाल सुंदरी देवी का डोला के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Navratri पर हल्द्वानी के देवी मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता, टिहरी में ऐसे किया नववर्ष का स्वागत

मंदिर के मुख्य पुजारी पंडा विकास अग्निहोत्री ने कहा कि उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेलों में शुमार चैती मेले का शुभारंभ आज चैत्र की प्रथम नवरात्रि पर हो गया है. उन्होंने कहा कि इस साल मां बाल सुंदरी का डोला 28-29 मार्च की मध्यरात्रि नगर के मोहल्ला पक्काकोट स्थित नगर मंदिर से शुरू होकर 5 किलोमीटर की दूरी तय करके चैती मेला मंदिर परिसर पहुंचेगा. वहां से 4-5 अप्रैल की मध्यरात्रि डोला वापस नगर मंदिर पहुंचेगा.

Last Updated : Mar 22, 2023, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details