काशीपुर:विद्युत विभाग ने 125 करोड़ रुपए के बकाया बिजली बिल को वसूलने के लिए कमर कस ली है. आम जनता के साथ-साथ विभिन्न सरकारी विभागों पर करीब 125 करोड़ रुपए का बकाया है. इसे वसूलने के लिए विद्युत विभाग ने रणनीति बनायी है. सभी विभागों को बकाया बिजली बिल भुगतान को लेकर नोटिस भेजा जाएगा.
बकाया बिजली बिल वसूलने की तैयारी कोविड-19 के चलते विद्युत विभाग का उपभोक्ताओं और सरकारी विभागों पर लगभग 125 करोड़ रुपए का बकाया है. इसमें रेलवे, नगर निगम, नगर पंचायत महुआ खेड़ागंज और अन्य विभाग शामिल हैं. अब करोड़ों के बकायों को वसूलने के लिए विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ने कमर कस ली है.
ये भी पढ़ें:विधायकों को परफॉर्मेंस के आधार पर ही मिलेगा 2022 का टिकट- बंशीधर भगत
जिन विभागों के ऊपर बिजली बिल का बकाया है, उन सभी विभागों को नोटिस भेजा जाएगा. अधिशासी अभियंता ने कहा कि वैसे तो प्राइवेट उपभोक्ताओं से 80 लाख से एक करोड़ रुपया प्रतिदिन वसूला जा रहा है, जिससे विभाग की पूर्ति नहीं हो पा रही है. जल्द ही नोटिस देकर सभी विभागों से बकाया बिजली का भुगतान वसूला जाएगा.
उन्होंने कहा कि जो छोटे उपभोक्ता हैं और जिनके ऊपर ₹25,000 से कम का बिजली का बिल है, उनके लिए विभाग ने तीन किस्तों में बिल जमा करने की सुविधा भी उपलब्ध करा रखी है. अब देखना है कि विद्युत विभाग कब तक 125 करोड़ का राजस्व वसूल कर पाता है.