काशीपुर:एक तरफ राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम कोरोना से हो रही जंग के खिलाफ में मोर्चा संभाले हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ खनन माफिया इसका फायदा उठाते हुए धड़ल्ले से अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं. लगातार आ रही शिकायतों पर पुलिस ने अवैध खनन के काम में लगे 9 गाड़ियों को सीज किया है. दरअसल स्थानीय प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि कुंडेश्वरी क्षेत्र के ग्राम गढ़ी इंद्रजीत और अजीतपुर में अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है.
तहसीलदार विपिन चंद्र पंत ने शिकायतों का संज्ञान लिया. जिसके बाद तहसीलदार विपिन चंद्र पंत ने ग्राम गढ़ी इंद्रजीत और अजीतपुर क्षेत्र में अभियान चलाते हुए अवैध खनन के काम में लगे 9 वाहनों को जब्त किया. तहसीलदार विपिन चंद्र पंत ने बताया कि अवैध खनन एमबी एक्ट उत्तराखंड उप खनिज परिहार नियमावली की सेक्शन 3/70 के तहत कार्रवाई की जा रही है.