उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कृषि बिल के विरोध में काशीपुर कांग्रेस का प्रदर्शन, बताया काला कानून

संसद से पारित कृषि बिल का काशीपुर में कांग्रेस पार्टी ने जमकर विरोध किया. इस बिल को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम से एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा.

कांग्रेस प्रदर्शन
कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Sep 24, 2020, 1:47 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 2:37 PM IST

काशीपुर: केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल का कांग्रेस देशभर में लगातार विरोध कर रही है. इसी क्रम में काशीपुर में भी कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने तहसील गेट पर प्रदर्शन और नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेस की तरफ से तहसीलदार विपिन चन्द्र पन्त को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया.

काशीपुर कांग्रेस का प्रदर्शन

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता और पदाधिकारी तहसील गेट पर एकत्र हुए. इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल के विरोध में कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की. साथ ही केंद्र सरकार विरोधी नारे भी लगाए. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार विपिन चंद्र पंत को सौंपा.

किसान बिल के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें:श्रम सुधार विधेयक: सीएम ने पीएम मोदी का जताया आभार, श्रमिक हित में बताया विधेयक

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने बिल को किसानों के लिए काला कानून और काला अध्यादेश बताया. उन्होंने कहा कि इस बिल के विरोध में पूरा विपक्ष और कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतर गई है. हम किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.

कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

उन्होंने इस किसान अध्यादेश को लोकतंत्र की हत्या करने वाला अध्यादेश बताया. साथ ही सरकार से तत्काल इस विधेयक को वापस लेने की मांग की और बिल में संशोधन करने को कहा. सहगल ने कहा कि संशोधित बिल में किसानों की मांग को प्रमुखता से रखने पर कांग्रेस पार्टी इसका समर्थन करेगी.

Last Updated : Sep 24, 2020, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details