उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कथित वायरल ऑडियो मामले में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष ने पुलिस को सौंपी तहरीर, कार्रवाई की मांग - sandip sehgal audio viral case

काशीपुर में बीते दिनों कांग्रेस महानगर अध्यक्ष की सोशल मीडिया पर वायरल हुई कथित ऑडियो मामले में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने पुलिस को तहरीर सौंपी है. उन्होंने अज्ञात लोगों पर उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है.

audio viral case
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल

By

Published : Oct 30, 2021, 7:01 AM IST

काशीपुर:बीते दिनों कांग्रेस महानगर अध्यक्ष की सोशल मीडिया पर एक कथित ऑडियो वायरल हुई थी. जिसके बाद अब मामले में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने पुलिस को तहरीर सौंपकर उनकी छवि धूमिल करने का आपराधिक षड्यंत्र करार देते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस से जल्द मामले में कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि, बीते दिनों काशीपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल की सोशल मीडिया पर एक कथित ऑडियो तेजी से वायरल हुई थी, जिसके बाद काशीपुर कांग्रेस में खलबली मच गई थी और महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल को बाकायदा इस पूरे मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी थी.अब इस मामले में संदीप सहगल ने काशीपुर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी को तहरीर दी है. उन्होंने कहा है कि कुछ अज्ञात लोगों ने बीते दिनों उनकी नकली ऑडियो वीडियो एडिटिंग कर राजनीतिक षड्यंत्र के तहत छवि को धूमिल करने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि ऑडियो वीडियो कंप्यूटर प्रणाली से फर्जी तरीके से तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि विरोधियों ने मेरी राजनीतिक व सामाजिक छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से फर्जी ऑडियो वीडियो सोशल मीडिया पर प्रचारित-प्रसारित वायरल किया है. उन्होंने कहा कि ऑडियो वीडियो पूर्ण रूप से फर्जी है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग एवं सफेदपोश नेता उन्हें ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से उनकी फर्जी ऑडियो समाज के सामने फैला रहे है.

पढ़ें:कांग्रेस की बैठक में चले चप्पल-जूते, महिला कार्यकर्ताओं पर अभद्र टिप्पणी को लेकर हुआ बवाल

अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि वायरल ऑडियो के मामले में महानगर अध्यक्ष के द्वारा तहरीर सौंपी गई है. पुलिस फिलहाल कांग्रेस महानगर अध्यक्ष के द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details