काशीपुरः कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' के नारे पर उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा खरा नहीं उतरने पर नाराजगी साफ नजर आ रही है. कांग्रेस पार्टी में महिलाओं को टिकट नहीं दिए जाने से नाराजगी बढ़ती जा रही है. बाजपुर से टिकट की दावेदारी कर रही पीसीसी सदस्य सुनीता टम्टा को टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने कांग्रेस पर महिलाओं और किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. लेकिन सूची जारी होते ही कांग्रेस में बगावत के सुर तेज हो गए हैं. कांग्रेस ने बाजपुर से यशपाल आर्य को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं टिकट की दावेदारी कर रही पीसीसी सदस्य पार्टी के इस निर्णय से काफी नाराज दिख रही हैं.
काशीपुर कांग्रेस में बगावत सुनीता टम्टा ने कांग्रेस पर महिलाओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. सुनीता ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दल भले ही सबका साथ सबका विकास करने की बात करते हों लेकिन दोनों ही पार्टियों ने महिलाओं का उत्पीड़न किया है. वहीं, किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने बाजपुर की जनता के साथ छल करने का काम किया है.
ये भी पढ़ेंः हरीश रावत और रंजीत रावत के चक्कर में उलझी कांग्रेस, रामनगर सीट पर दोनों ने ठोकी ताल!
दूसरी तरफ भाजपा के प्रत्याशी राजेश कुमार ने कहा कि क्षेत्र की जनता इस बार स्थानीय व्यक्ति को विधायक बनाने का मन बना चुकी है. उन्होंने बताया कि दलबदल करने वाले व्यक्ति पर इस बार क्षेत्र की जनता बिल्कुल विश्वास नहीं करेगी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाजपुर में एक बार फिर कमल का फूल खिलेगा.